होम /न्यूज /राजस्थान /Chaitra Navratri 2023 : माता के इस मंदिर में नहीं चढ़ता है चढ़ावा, धागा बांधने से पूरी होती है मनोकामना

Chaitra Navratri 2023 : माता के इस मंदिर में नहीं चढ़ता है चढ़ावा, धागा बांधने से पूरी होती है मनोकामना

X
यह

यह है भीलवाड़ा का अनोखा चमत्कारी मंदिर

इस शक्तिपीठ की मान्यता है कि कोई भी भक्त मंदिर प्रांगण में बैठकर मां के चरणों में श्रद्धा एवं विश्वास से जो भी मनोकामन ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: रवि पायक

भीलवाड़ा. प्रदेश सहित कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में चैत्र नवरात्रि का महापर्व चल रहा है. इन नवरात्र में बुधवार को महाष्टमी पर मां गौरी की विशेष-पूजा अर्चना की जा रही है. 9 दिनों तक मनाए जाने वाले इस महापर्व में अष्टमी का बड़ा महत्व रहता है. इस दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है और लोग माता के दर्शन कर दान करते हैं और मंदिरों में चढ़ावा चढ़ाते हैं. लेकिन, भीलवाड़ा शहर में माता का एक ऐसा मंदिर है, जहां इस दिन न कोई चढ़ावा चढ़ता है ना ही कोई दान होता है. सामान्य दिनों में भी इस मंदिर में किसी भी प्रकार का दान नहीं लिया जाता.

दरअसल, यह मंदिर भीलवाड़ा शहर के बाबा धाम में स्थित श्री माता मां अन्नपूर्णा वैष्णो देवी मंदिर है. यहां पर श्री मां मनसा पूर्ण त्रिशूल पर धागा बांधने और चक्कर लगाने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. इस मंदिर की एक खासियत यह भी है कि यहां पर माता रानी के साथ बाबा बटुक भैरव नाथ और हनुमान जी महाराज विराजमान हैं. माता रानी के समक्ष चांदी के चरण पादुका बने हुए हैं, जिसके अंदर धातु का बना तार पूरे मंदिर परिसर में फैला हुआ है. यदि भक्त इस चरण पादुका को स्पर्श कर ले तो उन्हें पूरे मंदिर के दर्शन का लाभ मिल जाता है.

वैष्णो देवी मंदिर से लाई गई है ज्योत

मंदिर के पुजारी योगेंद्र आचार्य ने कहा कि मुख्य शक्ति पीठ में मां अन्नपूर्णा वैष्णों देवी की भव्य एवं मनमोहक प्रतिमा विराजमान है. इस शक्तिपीठ की मान्यता है कि कोई भी भक्त मंदिर प्रांगण में बैठकर मां के चरणों में श्रद्धा एवं विश्वास से जो भी मनोकामना रखता है, माता उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. मंदिर में यहां पर वैष्णो देवी से एक ज्योज लाई गई है, जो सदैव प्रज्वलित रहती है. पुजारी ने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ज्योत में इस्तेमाल किया जाने वाला घी दिया जाता है, जिसे शरीद में दर्द वाले स्थान पर लगाने दर्द खत्म हो जाते हैं.

Tags: Bhilwara news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें