होम /न्यूज /राजस्थान /Train Alert: अच्छी खबर- भीलवाड़ा में 2 ट्रेनों का स्टॉपेज, बुरी खबर- 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें शेड्यूल

Train Alert: अच्छी खबर- भीलवाड़ा में 2 ट्रेनों का स्टॉपेज, बुरी खबर- 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें शेड्यूल

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर.

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर.

Bhilwara News : उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक भीलवाड़ा जिले के यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा दी गई है. 2 अलग-अलग ट्रेनें ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: रवि पायक

    भीलवाड़ा. ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए अहम खबर है. भीलवाड़ा जिले के दो स्टेशनों पर आगामी छह माह के लिए दो ट्रेनों का ठहराव होगा. वहीं छह फरवरी से 13 फरवरी तक जिले से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनें रद्द रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार हावड़ा मण्डल के बर्द्धमान स्टेशन पर ​मेंटेनेंस कार्य के कारण जो चार ट्रेनें रद्द रहेंगी, उनमें 9 फरवरी को गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार, 6 फरवरी को गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता, 9 फरवरी को गाड़ी संख्या 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी और 13 फरवरी को गाड़ी संख्या 12316 उदयपुर सिटी-कोलकाता शामिल हैं.

    शशि किरण ने दो ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर बताया भीलवाड़ा जिले के रायला और हमीरगढ़ कस्बे के रेलवे स्टेशनों पर अलग-अलग ट्रेनों का ठहराव चार फरवरी से होगा. उनके मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19609 उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेश त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 4 फरवरी से हमीरगढ़ स्टेशन पर शाम 4.43 बजे आएगी और शाम 4.45 पर यह ट्रेन रवाना होगी. वापसी में गाड़ी संख्या 19610 भी 4 फरवरी से ही हमीरगढ़ पर सुबह 11.20 बजे आकर 11.22 बजे रवाना होगी.

    दूसरी तरफ भीलवाड़ा से जोधपुर और इंदौर जाने वाले यात्रियों के लिए गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस 4 फरवरी से रायला रोड स्टेशन पर दोपहर 2.42 बजे आएगी और 2.44 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी में यही गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस 4 फरवरी से ही रायला रोड स्टेशन पर सुबह 11.52 बजे आकर 11.54 पर जाएगी. आगामी 6 महीनों के लिए इन ट्रेनों का स्टॉपेज इस तरह जारी रहेगा.

    Tags: Bhilwara news, Train Cancel

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें