होम /न्यूज /राजस्थान /Bhilwara Rape News: खेत में शौच करने गई नाबालिग युवती से साथ 2 दरिंदों ने किया रेप, परिचित निकला एक युवक

Bhilwara Rape News: खेत में शौच करने गई नाबालिग युवती से साथ 2 दरिंदों ने किया रेप, परिचित निकला एक युवक

X
नाबालिक

नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म

Bhilwara Rape News: पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाकर युवकों की तलाश शुरू की. इसके बाद दो आरोपियों को डिटेन किया गया. अभ ...अधिक पढ़ें

राहुल कौशिक
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षैत्र में शौच करने गई किशोरी से 2 युवकों ने जंगल में ले जाकर सामूहिक रेप किया. बाद में उसको बांधकर विद्यालय के शौचालय में बन्‍द कर दिया. इसको लेकर पीड़ित के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है. इनमें से एक युवक किशोरी का पूर्व से ही परिचित बताया जा रहा है.

रायला थाना क्षेत्र के सीओ लोकेश मीणा ने कहा कि सोमवार शाम को एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ कुछ युवकों ने सामुहिक दुष्‍कर्म किया है. इस पर पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाकर युवकों की तलाश शुरू की. इसके बाद दो आरोपियों को डिटेन किया गया. अभी तक पूछताछ में यह सामने आया है कि दो युवकों ने किशोरी के साथ में दुष्‍कर्म किया है और एक इसमें सहयोगी रहा है.

सीओ मीणा ने यह भी कहा कि पीड़िता शाम को शौच करने गांव से बाहर गई थी. इस दौरान दो युवक आए, जिनमें से एक युवक परिचित था. वहां से दोनों युवक नाबालिग को जबरदस्‍ती लेकर जंगल में ले गए. जहां एक युवक ने उसके साथ दुष्‍कर्म किया तभी एक अन्‍य युवक ओर वहां पर आ गया और उसने भी उसके साथ गलत कार्य किया. इसके बाद आरोपियों ने बालिका को बांधकर विद्यालय के शौचालय में बन्‍द कर दिया.

Tags: Bhilwara news, Gangrape, Girl raped, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें