होम /न्यूज /राजस्थान /Bhilwara News : जल जीवन मिशन की रैंकिंग में भीलवाड़ा का प्रदेश में दूसरा स्थान, ऐसे मिली यह सफलता

Bhilwara News : जल जीवन मिशन की रैंकिंग में भीलवाड़ा का प्रदेश में दूसरा स्थान, ऐसे मिली यह सफलता

जल जीवन मिशन में भीलवाड़ा जिला रहा अव्वल

जल जीवन मिशन में भीलवाड़ा जिला रहा अव्वल

पानी की समस्या प्रमुख रूप से गंगापुर व रायपुर क्षेत्र में समस्या रहती है. इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन फंड से कु ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: रवि पायक

भीलवाड़ा. राजस्थान प्रदेश का 7 वां सबसे बड़ा शहर भीलवाड़ा जल जीवन मिशन की रैंकिंग अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इसको लेकर भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने भी जिले के अधिकारियों को अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर बधाई और हौसला अफजाई की है.जिला कलेक्टर ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस काम को त्वरित गति से पूरा करना है, जिससे लोगों को पेयजल की दिक्कत नहीं हो. गर्मी में पेयजल की समस्या को लेकर क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट से भी फंड आवंटन किया है.

जिला कलेक्टर आशीष मोदी नेकहा कि देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पेयजल के लिए नल के माध्यम से पानी मिले, इसके लिए सरकार ने जल जीवन मिशन योजना लागू की थी. जल जीवन मिशन एक फ्लैगशिप प्रोग्राम है.इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार फोकस कर रही है. इस मिशन को भीलवाड़ा में अच्छे से इंप्लीमेंट किया जा रहा है. भीलवाड़ा जिले में इस वर्ष जल जीवन मिशन के तहत 1 लाख 31 हजार नल कनेक्शन लगाए जाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें से 80 हजार कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है.भीलवाड़ा प्रदेश में प्रतिशत और नंबरों के आधार पर दूसरे स्थान पर है.

जिले के इन दो कस्बों में सबसे अधिक पानी की समस्या

पानी की समस्या प्रमुख रूप से गंगापुर व रायपुर क्षेत्र में समस्या रहती है. इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन फंड से कुछ कार्य करवाए जा रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने बजट में जो कार्य सेंक्शन किए हैं उनको भी त्वरित गति से करवाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल को लेकर कुछ जगह पाइप की दिक्कत थी उस समस्या का भी समाधान कर लिया है.

Tags: Bhilwara news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें