होम /न्यूज /राजस्थान /Bhilwara News : कोरोना काल में समझ आया पौधों का महत्व, छात्र ने घर की छत पर बना दिया गार्डन

Bhilwara News : कोरोना काल में समझ आया पौधों का महत्व, छात्र ने घर की छत पर बना दिया गार्डन

गौतम बताते हैं कि अपने घर में गार्डन की शुरुआत उन्होंने पांच पौधे लगाने से की थी. अब उनके गार्डन में 100 से अधिक पौधे ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: रवि पायक

भीलवाड़ा. कोराना काल के समय आक्सीजन की कमी से हुई मौतों से व्यथित हुआ शहर का एक छात्र लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहा है. शहर के रहने वाले गौतम लोगों को अपने घरों में अधिक आक्सीजन देने वाले पौधे लगाने के ​लिए प्रेरित कर रहे हैं.

लोगों को जागरूक करने से पूर्व गौतम स्वयं प्रकृति के प्रति जागरूक हुए हैं और कोरोना काल के बाद उन्होंने अपने घर की छत पर एक छोटा सा गार्डन बनाया है. इस गार्डन में उन्होंने करीब 100 से ​अधिक पौधे लगाए हैं. इनमें अधिकतर पौधे ऐसे हैं जो ज्यादा आक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं.

वेस्ट का बेस्ट बनाया

इन पौधों की सुंदरता बढ़ाने के लिए गौतम ने पौधों के गमलों पर भी कई तरह की आकृतियां बनाई हैं. इसके अलावा घर में पड़े वेस्ट को भी उन्होंने यूज किया किया है. गौतम ने पुरानी बोतल और गाड़ी के टायर से भी गमले बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पौधों की धूप से सुरक्षा के लिए ग्रीन नेट भी लगाया है. गौतम का कहना है कि पर्यावरण के संरक्षण की बात तो सभी करते हैं. लेकिन, लोग खुद के घरों में पौधे नहीं लगाते. ऐसे में उन्होंने पहले अपने घर पौधे लगाए और अब वे दूसरों को घरों में गार्डन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

पांच पौधे लगाने से की थी शुरुआत

गौतम बताते हैं कि अपने घर में गार्डन की शुरुआत उन्होंने पांच पौधे लगाने से की थी. अब उनके गार्डन में 100 से अधिक पौधे हैं. इसके अलावा उन्होंने ​सब्जियों की क्यारियां भी बनाई हुई हैं. गौतम बताते हैं कि वे औषधीय पौधे अधिक लगाते हैं. उनके गार्डन में एरिका पाम , स्नेक पाम, बोतल पाम, पीपल टोपी, नीम—गिलोय, हड्डी जोड़, तुलसी, एलोवेरा, पत्थरचट्टा आदि के पौधे हैं.

Tags: Bhilwara news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें