रिपोर्ट: रवि पायक
भीलवाड़ा. 14 फरवरी वैलेंटाइन डे से पहले सात दिनों तक प्रेमी अनूठे ढंग से अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए खास तोहफे देते हैं. इस प्रचलन से सड़क किनारे व्यापार चलाने वाले लोगों को भी काफी फायदा होने लगा है. भीलवाड़ा शहर में बड़े-बड़े शोरूम के मुकाबले कई गुना सस्ते दामों में टेडी बीयर सड़क किनारे मिल रहे हैं. छोटे हों या आदमकद, हर साइज के सॉफ्ट टॉय रोडसाइड मिल रहे हैं. बापू नगर क्षेत्र में दिल्ली से आए दुकानदार काफी कम दामों पर बिक्री कर रहे हैं.
भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर स्कूल के निकट सड़क पर अस्थायी दुकान लगाने वाले रमेश भाटी कहते हैं कि फरवरी के महीने में टेडी बियर की बिक्री का अच्छा सीजन चलता है. हमारे पास 7 फीट तक बड़ा टेडी बीयर भी है. हम ये टेडी बीयर मुंबई, दिल्ली, पंजाब सहित अलग-अलग जगहों से लेकर आते हैं.
भाटी ने बताया हमारे पास 100 से लेकर 3500 रुपये तक के सॉफ्ट टॉय मिलते हैं. खासियत यह भी है कि टेडी बीयर में जो मटेरियल इस्तेमाल किया जाता है, उसे रिसायकल भी किया जा सकता है. इनके खराब होने पर तकिया और गद्दे भी बनाए जा सकते हैं. बड़े शोरूम के मुकाबले हमारे यहां पर कई गुना सस्ते दामों में यह टेडी मिलते हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhilwara news, Valentine week