रिपोर्ट: रवि पायक
भीलवाड़ा. डर्टी गेम वाले साइबर अपराधों का शिकार हुए लोग अपनी शिकायत अब पुलिस को बिना किसी हिचक के बता सकते है. इसके लिए पुलिस की ओर से एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिस पर कॉल या मैसेज के जरिए पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है.
दरअसल, अश्लील फोटो या वीडियो तथा बातचीत की रिकॉर्डिंग कर साइबर ठगों का गैंग लोगों को अपनी जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करता है . कई बार तो पीड़ित व्यक्ति लोक-लाज के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा पाते और बदमाशों को चंगुल में फंस जाते हैं. इसी को लेकरभीलवाडा पुलिस ने अब एक मोबाइल नंबर जारी किया है. इस नंबर पर बिना हिचक के अपने साथ हुए अपराध की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
सभी अपराधों की शिकायतकरे दर्ज , नाम रखा जाएगा गुप्त :
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अश्लील वीडिया या फोटो प्रकरण के पीड़ित अगर 87648-57001 नंबर पर शिकायत दर्ज कराते हैं तो उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. यही नहीं इस नंबर पर शहरवासी अन्य अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं. छात्राओं के साथ छेड़छाड़, प्रतिबंधित दवाओं को बेचने वाले, स्मैक, चरस, गांजा आदि बेचने वालों की शिकायत भी इस नंबर पर की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news in hindi