रिपोर्ट-रवि पायक
भीलवाड़ा. टेक्सटाइल सिटी के नाम से विख्यात उद्योग नगरी भीलवाड़ा में कपड़ा फैक्ट्रियों से प्रतिदिन हजारों टन वेस्ट निकलता है. अब इस वेस्ट को रिसाइकल कर उसका पुनः उपयोग किया जाएगा. शुरुआत में 200 टन वेस्ट को रिसाइकल किया जाएगा. वेस्ट को रिसाइकल करने का काम लायंस क्लब इंटरनेशनल संस्था करेगी. इसी को लेकर पिछले दिनों लायंस क्लब इन्टरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय निर्देशक विनोद कुमार लड़िया ने कपड़ा मिल मालिकों से मुलाकात की और प्लान समझाया. इस दौरान उन्होंने मेवाड़ चैंबर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता भी की.
लायंस क्लब इन्टरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय निर्देशक विनोद कुमार लड़िया ने बताया कि उद्योगों से जो ई वेस्ट जनरेट होता है, उसको इकट्ठा करके और रिसाइकल करके एनवायरमेंट को बचाया जा सकता है. अगर वेस्ट ज्यादा इकठ्ठा हो गया तो यह पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाएगा, जिसके दुष्परिणाम पूरे भीलवाड़ा को भुगतने पड़ेंगे.
लड़िया ने बताया कि लॉयन्स क्लब के पदाधिकारी देश के कई अन्य हिस्सों में ई वेस्ट इकट्ठा कर रहे हैं. गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया से सहयोग से यह कार्य हो रहा है.लडिया ने बताया कि उनकी संस्था शुरुआत में 200 टन वेस्ट इकट्ठा करके रिसाइकल करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news