होम /न्यूज /राजस्थान /Good News: भीलवाड़ा में 2700 घरों का जल संकट होगा दूर, यह है पानी पहुंचाने का प्लान

Good News: भीलवाड़ा में 2700 घरों का जल संकट होगा दूर, यह है पानी पहुंचाने का प्लान

चेहरे की इस कॉलोनी को पहली बार मिलेगा पानी

चेहरे की इस कॉलोनी को पहली बार मिलेगा पानी

भीलवाड़ा शहर की नेहरू विहार आवासीय योजना में लगभग 2,700 घरों तक चंबल का स्वच्छ पेयजल पहुंच सकेगा. नगर विकास न्यास और पी ...अधिक पढ़ें

रवि पायक

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के द्वारा विकसित नेहरू विहार आवासीय योजना में लंबे समय से चली आ रही पेयजल की दिक्कत अब दूर होगी. शहर की नेहरू विहार आवासीय योजना जिसमें वर्तमान में लगभग 2,700 घरों तक चंबल का स्वच्छ पेयजल पहुंच सकेगा. नगर विकास न्यास और पीएचईडी के अधिकारियों के द्वारा पुनः प्रस्ताव बनाकर शेयर कॉस्ट को 60 समान किस्तों में जमा कराने और यूआईटी के द्वारा पीएचईडी के विद्या निकेतन हैड वर्क्स पर सात लाख लीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय व पंप हाउस निर्माण करने तथा सतही जल को नेहरू विहार आवासीय योजना में देने की स्वीकृति जारी की गई है.

अधीक्षण अभियंता, पीएचईडी सुनित कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर विकास न्यास के द्वारा विकसित नेहरू विहार आवासीय योजना में पेयजल उपलब्ध कराने के लिये यूआईटी के द्वारा पांच लाख लीटर तथा साढ़े सात लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशय, राइजिंग पाइप लाइन, वितरण पाइप लाइन एवं अन्य आधारभूत संरचना विकसित की गई. लेकिन, इस कार्य की पीएचईडी विभाग से पूर्व तकनीकी स्वीकृति नहीं होने तथा कुल मांग 20 लाख लीटर प्रतिदिन के हिसाब से चंबल परियोजना की शेयर कॉस्ट 5.56 करोड़ रुपये को 60 समान किस्तों में जमा कराने की यूआईटी के आग्रह के कारण नेहरू विहार योजना को पीएचईडी से जल उपलब्ध होने में तकनीकी समस्या आ रही थी.

जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशीऔर राजस्व मंत्री रामलाल जाट के द्वारा पूर्व बैठकों में नेहरू विहार की पेयजल समस्या के समाधान को लेकर यूआईटी और पीएचईडी को निर्देश प्रदान किए गए थे. जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल के अनुमोदन के बाद नगर विकास न्यास भीलवाड़ा द्वारा पीएचईडी के हैड वर्क्स पर सात लाख लीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय, पंप हाउस तथा पंपिंग मशीनरी की स्थापना की जा सकेगी. इसके बाद, नेहरू विहार आवासीय योजना को चंबल परियोजना से जल उपलब्ध हो जाएगा.

Tags: Bhilwara news, Rajasthan news in hindi, Water Crisis

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें