वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए जल्द करें आवेदन.
रिपोर्ट: निखिल स्वामी
बीकानेर.भारतीय वायुसेना में अगर नौकरी करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय वायुसेना में नौकरी की चाह करने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती निकली है.अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि शुक्रवार 31 मार्च सायं 5 बजे तक है.
5 एएससीएएफ के विंग कमांडर कमांडिंग ऑफिसर अभिषेक सिंह ने बताया किभारतीय वायु सेना में इस आवेदन के लिए साढे़ 17 से21 वर्ष आयु के( 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच जन्मे) अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार पात्र हैं.
आवेदक का 12वीं कक्षा, विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक, अंग्रेजी विषय एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक तथा 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं.
भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल की जा सकती है. उन्होंने बताया कि आवेदक31 मार्च शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं.
.
Tags: Bikaner news, Rajasthan news
स्किन के लिए भी चमत्कारी है छुहारा, 2 तरह से करें इस्तेमाल, चेहरे पर मिनटों में आएगा निखार
5 पक्षियों का दिखना माना जाता है शुभ, समझ लें मां लक्ष्मी होने वाली हैं खुश, धन लाभ और नौकरी में तरक्की के योग
बगलें झांकने पर मजबूर हुई Bullet, 25 हजार में ले जाएं Harley Davidson X440, जुलाई में शुरू होगी डिलीवरी!