का फर्जी मामला दर्ज करवाने के प्रयास के विवाद ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर आज ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ शराब ठेका बंद कर ताला लगा दिया. ग्रामीणों के शराब ठेके पर ताला लगाने की सूचना पाकर रायसिंहनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मामले की जानकारी पाकर विधायक सोनादेवी बावरी भी गांव पहुंच गई. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से शराब ठेके को गांव से दूर करने की मांग की. दूसरी ओर मामले में पीड़ित पक्ष ने एक पुलिस कांस्टेबल पर शराब ठेकेदारों से साठगांठ का आरोप भी लगाया. बताया गया कि पीड़ित की पत्नी का कांस्टेबल से बातचीत का आॅडियो भी वायरल हो चुका है.
को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. साथ वायरल हुए कांस्टेबल के ऑडियो को भी भेजा. जिसमें वह हिस्सेदारी की बात कह रहा है. बीते दिन देर शाम शराब ठेकेदार गांव के दो युवकों को पकड़ कर आबकारी थाना ले गए और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने का प्रयास किया.
इस मामले में ग्रामीणों के विरोध के चलते आबकारी पुलिस ने दोनों ही युवकों को छोड़ दिया. जिसके बाद पीड़ित धर्मपाल ने अपने पुत्र व भतीजे को शराब ठेकेदारों से उठवाकर मारपीट कराने का आरोप कांस्टेबल दयाराम पर लगाते हुए रायसिंहनगर थाने में अपराध दर्ज कराया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 16, 2017, 15:51 IST