होम /न्यूज /राजस्थान /ढाणी में धूम-धड़ामः दो ऊंटों की लड़ाई के बीच आया मालिक, गुस्साए ऊंट ने किसान को उठाकर पटका, मौत

ढाणी में धूम-धड़ामः दो ऊंटों की लड़ाई के बीच आया मालिक, गुस्साए ऊंट ने किसान को उठाकर पटका, मौत

ग्रामीणों ने मालिक की जान लेने वाले ऊंट को पीट-पीटकर मार डाला.

ग्रामीणों ने मालिक की जान लेने वाले ऊंट को पीट-पीटकर मार डाला.

Bikaner OMG News: कभी-कभी पालतू जानवर इतने गुस्सैल हो जाते हैं कि अपने ही मालिक की जान ले लेते हैं. ऐसा ही खतरनाक वााकय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बीकानेर जिले के पांचू गांव की घटना
मालिक तड़पड़ता रहा लेकिन वहां बचाने वाला कोई नहीं था
ऊंट की हरकत से गुस्साए ग्रामीणों ने उसे भी लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला

बीकानेर. कभी कभी पालतू जानवर भी हिंसक हो जाते हैं और अपने ही मालिक की जान ले बैठते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है राजस्थान के बीकानेर जिले में. यहां एक गुस्साए ऊंट (Camel) ने पहले अपने मालिक को दांतों से पकड़कर नीचे पटका और फिर उसे पैरों से रौंद डाला. ऊंट का मन यहीं नहीं भरा और वह घायल मालिक के ऊपर बैठ गया. इससे ऊंट मालिक की मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने फिर लाठियों से पीट-पीटकर ऊंट की जान ले ली. यह घटना इलाके में काफी चर्चा में है.

जानकारी के अनुसार घटना बीकानेर जिले के पांचू की है. पांचू थानाधिकारी मनोज यादव ने बताया कि इस हादसे में पांचू निवासी सोहनराम पुत्र मोहनराम नायक की मौत हो गई. सोहनराम सोमवार को शाम करीब 5 बजे अपने खेत में था. उसका ऊंट उसकी ढाणी के आगे बंधा हुआ था. उसी दौरान वहां एक दूसरा ऊंट आ गया. उसे देखकर सोहनराम का ऊंट रस्सी तोड़कर दूसरे ऊंट के पीछे भागा.

भाभी के प्यार में अंधा हुआ देवर: प्रेमिका ने मांगी पति की मौत, प्रेमी ने भाई को कुचल डाला, फिर…

खेत में कोई नहीं था जो सोहनराम को बचा सके
इस पर सोहनराम अपने ऊंट को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागा. सोहनराम ने जैसे ही अपने ऊंट को पकड़ा तो वह गुस्सा गया. उसने सोहनराम को दांतों से काट लिया. इससे सोहनराम बिलबिलाने लगा. लेकिन ऊंट ने उसे छोड़ा नहीं. ऊंट ने सोहनराम को नीचे पटककर अपने पैरों तले रौंद डाला. फिर भी उसका मन नहीं भरा तो ऊंट अपने मालिक सोहनराम को दबाकर उसके ऊपर बैठ गया. खेत में और कोई था नहीं जो उसे बचा सके. कुछ देर बाद सोहनराम की मौत हो गई.

Camel, camel cruelty, dangerous camel, Rajasthani camel, desert ship camel, Thar camel, camel specialty, camel behavior, camel festival, camel research center Bikaner, Nagauri camel, Bikaneri camel, Jaisalmeri camel, how many types of camel, camel rearing, camel diet, camel work, camel care, camel disease, camel treatment, bikaner news, bikaner latest news, bikaner today news, bikaner hindi news, rajasthan newsऊंट, ऊंट की हैवानियत, खतरनाक ऊंट, राजस्थानी ऊंट, रेगिस्तान का जहाज ऊंट, थार का ऊंट, ऊंट की खासियत, ऊंट का व्यवहार, ऊंट महोत्सव, ऊंट अनुसंधान केन्द्र बीकानेर, नागौरी ऊंट, बीकानेर ऊंट, जैसलमेरी ऊंट, ऊंट कितने प्रकार के होते हैं, ऊंट का पालन पोषण, ऊंट की खुराक, ऊंट का काम, ऊंट की देखरेख, ऊंट की बीमारी, ऊंट का इलाज, बीकानेर समाचार, बीकानेर ताजा समाचार, बीकानेर आज के समाचार, बीकानेर हिन्दी समाचार, राजस्थान समाचार

गुस्साए ग्रामीणों ने लाठियां लेकर ऊंट को घेर लिया और फिर उसे मार डाला.

ग्रामीणों ने ऊंट को पीट-पीटकर मार डाला
बाद में जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना का पता चला तो वे मौके पर पहुंचे. सोहनलाल की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने फिर ऊंट को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला. सोहनराम के तीन बेटे हैं. सोहनराम खेत में ही ढाणी बनाकर रहता था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. ग्रामीणों के अनुसार सर्दियों के मौसम में ऊंट के मुंह से अक्सर झाग निकलते हैं. इसे स्थानीय भाषा में झूठ कहते हैं. ऐसी स्थिति ऊंट काफी गुस्सैल और खतरनाक हो जाता है. उससे सावधानीपूर्वक ही कंट्रोल करना चाहिए.

Tags: Big accident, Bikaner news, Camel milk, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें