हिमाचल प्रदेश के शिवालिक की पहाडिय़ों से निकलते हुए राजस्थान के हनुमानगढ़़ एवं श्रीगंगानगर जिले में करीब ढाई सौ किलोमीटर तक के विस्तृत क्षेत्र में बहने वाली
जीबी क्षेत्र के धान उत्पादक किसानों के लिए घग्घर नदी किसी वरदान से कम नहीं है. पर्याप्त सिंचाई पानी नहीं मिलने व तमेज गर्मी एवं उमस के कारण जब किसानों की धान की फसल सूखने लगती हो तो ऐसे समय में घग्घर नदी का बरसाती पानी धान की खेती करने वाले किसानों के लिए अमृत से कम नहीं होता.
इस बार उत्तर भारत में हुई कम बारिश के कारण घग्घर नदी में अब तक सिंचाई का पानी नहीं पहुंचा है. इसके कारण किसानों के समक्ष सिंचाई के लिए पानी का संकट खड़ा हो गया है. श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले में बड़े पैमाने पर किसान घग्घर नदी के बरसाती पानी से अपनी मुरझाई फसलों को प्रतिवर्ष नया जीवन देते हैं.
घग्घर नदी का कुल प्रवाह क्षेत्र करीब छह -सात सौ किलोमीटर तक का है. यह नदी राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के गांव तलवाड़ा झील से प्रवेश करते हुए हनुमानगढ़ व पीलीबंगा, श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ तहसील, श्रीविजयनगर एवं अनूपगढ़ तहसील से होते हुए पाकिस्तान में प्रवेश कर जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 31, 2017, 17:33 IST