होम /न्यूज /राजस्थान /शहर के कई इलाकों में गंदे पानी से की जा रही सब्जियों की खेती, प्रशासन ने 10 बीघा फसल नष्ट कराई

शहर के कई इलाकों में गंदे पानी से की जा रही सब्जियों की खेती, प्रशासन ने 10 बीघा फसल नष्ट कराई

शहर के कई इलाकों में गंदे पानी से सब्जियां उगाई जा रही है.

शहर के कई इलाकों में गंदे पानी से सब्जियां उगाई जा रही है.

शहर के कई इलाकों में गंदे पानी से सब्जियां उगाई जा रही है. ये सब्जियां रोज सब्जी बाजार व ठेलों-गाड़ों के माध्यम से घर-घ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : निखिल स्वामी

बीकानेर. शहर के कई इलाकों में गंदे पानी से सब्जियां उगाई जा रही है. ये सब्जियां रोज बाजार व ठेलों-गाड़ियों के माध्यम से घर-घर तक पहुंच रही है. जिससे लोग इनका सेवन करने वालों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. हैरानी कि बात है कि सरकारी नाले-नालियों से ही यह गंदा पानी खेतों और सब्जियों की बाड़ी तक पहुंचता है.

10 बीघा फसल को कराया गया नष्ट

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम ने वल्लभ गार्डन के पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्र में गंदे पानी से उगाई गई सब्जियों को नष्ट करवाया. संभागीय आयुक्त ने कहा कि गंदे पानी से सब्जियां उगाकर आमजन के स्वास्थ्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. आगे भी ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से चलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि गंदे पानी से सब्जी उगाने वाले स्वतः ही इसे नष्ट कर दें, अन्यथा प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही की जाएगी.

कई अन्य इलाकों में भी हो रही खेती

शहर में एक हजार बीघा से भी अधिक जमीन पर गंदे पानी से सब्जियों को उगाया जा रहा है. इनमें सबसे अधिक बल्लभ गार्डन क्षेत्र में 800 से 1000 बीघा भूमि पर सब्जियां तैयार हो रही है. सुजानदेसर क्षेत्र में करीब 100 बीघा, गेमना पीर रोड पर 150 बीघा जमीन, गंगाशहर क्षेत्र में 50 बीघा और करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र में 50 बीघा जमीन पर गंदे पानी से सब्जियां उगाई जा रही है।

इन क्षेत्रों में तैयार हो रही सब्जियां

शहर में बल्लभ गार्डन क्षेत्र, सुजानदेसर, गंगाशहर, करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र व गेमना पीर रोड पर कई खेतों में गंदे पानी से सब्जियों की सिंचाई की जा रही है. जिन्हें रोजाना बाजार में बेचा जाता है.

Tags: Bikaner news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें