राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में शुक्रवार रात गांव 23 पीएस भठ्ठा कॉलोनी से एक चार वर्षीय बालक के अपहरण मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वजह से महज 10 घंटे के भीतर ही बच्चे को सकुशल
अपहरकर्ता बालक को 11 टीके गांव में बने मंदिर में छोड़कर फरार हो गए थे. आज सुबह मंदिर में बालक को रोते हुए देखकर ग्रामीणों ने पुलिस थाने में सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर बालक को उसके परिजनों तक पहुंचा दिया.
देर रात परिजनों ने गांव के ही चार युवकों पर बालक का अपहरण करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने फिलहाल एक युवक को हिरासत में लिया हुआ है, जिससे उसके साथी सोनू जाट व सन्नी के बारे मे पुछताछ चल रही है.
पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि बालक का अपहरण किस उद्देश्य से किया गया था. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. मामले को लेकर हेड कांस्टेबल रिछपाल बिश्नोई की टीम अब अपहरणकर्ता युवकों की तलाश कर रही है. सभी अपहरणकर्ता इसी गांव के रहने वाले हैं.
इस बारे में हेड कांस्टेबल रिछपाल ने कहा कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे अपहरण की सूचना मिली थी. उसके बाद उसी समय घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे इलाके की छानबीन शुरू कर दी गई. पकड़े जाने की डर से अपहरणकर्ता बच्चे को मंदिर में छोड़कर फरार हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 17, 2017, 12:42 IST