दे दिया है. भाटी ने मेघवाल के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है.
शुक्रवार शाम जयपुर से लौटकर अपने आवास पर भाटी ने मीडिया से कहा कि पार्टी छोड़ने का उन्हें दुख हो रहा है, लेकिन मेघवाल को बीकानेर से दोबारा प्रत्याशी बनाने की खबरों के बाद उन्होंने पार्टी से अलग होने का फैसला किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेघवाल ने विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम किया और वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगे रहे. उन्होंने कहा कि वे नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के प्रयासों के साथ हैं, लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे नेताओं का साथ पसंद नहीं कर सकते.
उल्लेखनीय है कि भाटी की पुत्रवधु ने हाल ही में कोलायत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गईं थी. इसके पीछे भी भाटी मेघवाल का हाथ मान रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 16, 2019, 10:22 IST