सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में रेजिडेंट डॉक्टर के पदों पर भर्ती निकली
रिपोर्ट: निखिल स्वामी
बीकानेर. बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में रेजिडेंट डॉक्टर के पदों पर भर्ती निकली है. जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है. प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 110 अस्थायी रेजिडेंट डॉक्टर पदों के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए कॉलेज की अधिकृत वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
पिछले कई सालों से मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर के पद खाली पड़े थे, जिसके कारण मेडिकल कॉलेज से सम्बंध पीबीएम हॉस्पिटल, सेटेलाइट हॉस्पिटल और गंगाशहर हॉस्पिटल में काफी अव्यवस्था थी, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इन पदों के भरने से व्यवस्था में काफी सुधार होने की उम्मीद है और व्यवस्था भी पटरी पर आएगी.
आवेदकों की योग्यता
डॉ. सोनी ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. इसमें वांछित शैक्षणिक दस्तावेजों एवं अनुभव प्रमाण पत्र भी जरूरी है. साथ हीअधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. 30 मार्च से 1 अप्रेल तक दोपहर 2 बजे अतिरिक्त प्राचार्य कक्ष में वॉक इन इंटरव्यू दे सकते हैं. इन पदों पर मासिक पारिश्रमिक 55,200 रूपए दिया जाएगा. वॉक इन इंटरव्यू के दौरान आवेदकों के पास समस्त मूल दस्तावेज होना अनिवार्य है. भर्ती संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए एसपी मेडिकल कॉलेज की अधिकृत वेबसाइट पर सूचना देखी जा सकती है.
.
Tags: Bikaner news, Govt Jobs, Junior Doctor, Rajasthan Govt Jobs, Rajasthan news