पदमपुर पंचायत समिति के प्रधान बीडीओ शिंगारा सिंह सूबे में चर्चा का विषय बने हुए हैं. बीडीओ शाजिया तबस्सुम से हुए विवाद के बाद से ही पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए ढूंढ रही है.
ने शिंगारा सिंह को पकड़ने के लिए उनके निवास स्थान पर दबिश दी पर पुलिस को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. पुलिस का यह भी कहना है कि उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए गुरुवार को तलब किया था पर वह उपस्थित नहीं हुए. वहीं बीडीओ द्वारा करनपुर में एडीजे अदालत में 13 जून को दिए ब्यान की प्रति गुरुवार को उन्हें मिल चुकी थी. शाज़िया तबस्सुम ने 7 जून को प्रधान पर सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाना, जान से मारने की धमकी देना, आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग कर धक्का मुक्की कर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए थे.
हालांकि अन्य कर्मचारियों का कहना है कि यह विवाद इतना भी बड़ा नहीं है इसे बेकार में तूल दिया जा रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि आधी रात को पुलिस को केस दर्ज करने की जरुरत पड़ी. चर्चा यह भी है कि एक राजनैतिक पार्टी का कार्यकर्त्ता देर शाम बीडीओ निवास पर गया और उसी ने मुकदमा दर्ज करवाया. कार्यालय जानकारों का यह कहना है कि प्रधान कांग्रेस के गुरमीत सिंह कुन्नर के पक्ष का होने के कारण सत्ता पक्ष की आँखों की किरकिरी बना हुआ है. पुलिस फिलहाल शिंगारा सिंह को तलाशने में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 24, 2017, 07:10 IST