बीकानेर. राजस्थान में गर्मी सितम ढा रही है. मरुधरा में रेत के टीले इतने गर्म होने लगे हैं कि उन पर पापड़ सेका जा सकता है. पश्चिमी राजस्थान में 45 से 47 डिग्री तापमान के बीच भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने बालू में पापड़ सेक कर दिखाए हैं. इससे अंदाजा लगता है कि ये जवान किन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के मोर्चे पर डटे हैं. बालू पर पापड़ सेकने का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
यह वीडियो बीकानेर जिले का है. इस वीडियो में बीकानेर जिले के बज्जू इलाके में बीएसफ के जवानों ने तपती रेत के अंदर कुछ देर के लिए पापड़ रखे. देखते ही देखते पापड़ सिक गये. जवानों ने इसका बाकायदा वीडियो बनाया. इससे पहले चूरू जिले में भीषण गर्मी के दौरान रेत के टीलों के बीच बिना आग के ऑमलेट बनाया गया था.
वीडियो में बीएसएफ के जवानों ने सीके हुए पापड़ को हाथ में लेकर उसका चूरा बनाकर दिखाया. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्म रेत के बीच ये जवान किन परिस्थितयों का सामना करते हैं.
राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. बालू के टीलों पर पांव रखना अंगारे पर पैर रखने जैसा है.. बीकानेर जिले में एक हफ्ते से से औसत तापमान 45 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है. बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर के भी कमोबेश ये ही हालात हैं. हालांकि मौसम विभाग ने मंगलवार से मरुधरा के 10 जिलों में मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान जारी किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bikaner news, BSF, Heat Wave, Rajasthan news, Weather Udpate