में रोजाना हजारों लीटर पेयजल नाली में बह रहा है. वहीं इस ओर संबंधित विभाग के अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है. राज्य सरकार प्रत्येक शहर के नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करने का दावा कर रही है. इसके लिए राज्य सरकार पानी की बरबादी को रोकने लोगों को जागरुक करने में भी जुटी है.
के इन सभी प्रयासों पर रायसिंहनगर कस्बे में पानी फिरता ही नजर आ रहा है. स्थानीय अधिकारियों पर राज्य सरकार के प्रयासों का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. अधिकारियों की उदासीनता एवं जलप्रदाय विभाग के कर्मियों की लापरवाही के चलते यहां रोजाना हजारों लीटर पेयजल नाली में बह जाता है.
कस्बे के वार्ड नंबर 17 के पार्क के पास गुरुवार शाम को लगातार 5 घंटे तक हजारों लीटर पेयजल नाले में बहता रहा. शहर में इसी तरह कई स्थानों पर दिनभर शुद्ध पेयजल बहता रहता है और विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान देने का कष्ट भी नहीं करते.
वहीं दूसरी ओर रायसिंहनगर के ही कई वार्डों के नागरिकों को पानी पीने के लिए भी ठीक से नहीं मिल पा रहा है. वार्ड वासियों का कहना है कि लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है और इधर पानी बरबाद हो रहा है. पानी को लोगों के घर तक पहुंचाने के बजाए विभाग ने बरबाद होने के लिए छोड़ दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 15, 2017, 11:33 IST