रिपोर्ट: निखिल स्वामी
बीकानेर. आमतौर पर महिलाएं सोने और जड़ाऊ के लाखों-करोड़ों के सेट को खरीदकर पहनती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाती है. लेकिन बीकानेर की महिलाएं सोने और जड़ाऊ के सेट को स्वयं बनाती भी हैं और खरीदकर पहनती भी है. इनकी कीमत लाखों से शुरू होती है और करोड़ों तक जाती है. बीकानेर में करीब 3 से 4 हजार कुशल महिलाएं हैं, जो कई वर्षो से सोने और जड़ाऊ का काम करके सेट बनाती हैं. ये महिलाएं सुबह घर का काम करके दोपहर में नई-नई डिजाइन के सेट तैयार करती हैं. बीकानेर के सुनारों की गुवाड़, तेलीवाड़ा, जस्सूसर गेट के आस पास महिलाएं अपने घरों में बैठकर सोने और जड़ाऊ के सेट तैयार करती है और बीकानेर सहित देशभर के ज्वैलरी शोरूम में इनके तैयार किए गए सेट सजे हुए होते हैं.
यहां कुंदन जड़ाऊ ज्वैलरी में गले का हार, कानों के झुमके, ब्रेसलेट और बाजूबंद भी हैं. अकेले बीकानेर में इसका करोड़ों का कारोबार होता है. जड़ाऊ पहनने वाले में एक शाही अंदाज़ खुद ही आ जाता है. भारतीयों ने जड़ाऊ गहनों को हमेशा से ही पसंद किया है. शादी-ब्याह और तीज-त्यौहार के विशेष और शुभ अवसरों पर इन्हें ही खरीदा जाता है.
दस सालों से काम कर रही वंदना सोनी ने बताया कि यहां कई घरों में महिलाएं व लड़कियां सोने और जड़ाऊ का काम करती है. वे जड़ाऊ, पोलकी, हीरे, वर्क, इमिटेशन का भी काम करते है. वंदना बताती है कि वे रोजाना काम करती है और पूरे माह में 5 से 6 सेट बनाकर तैयार कर देती है.17 साली से काम कर रही कुसुम तंवर ने बताया कि बीकानेर में 3 से 4 हजार महिलाएं अपने घरों में बैठकर यह काम करती हैं. इस काम में इनका पूरा परिवार साथ में काम करता है. वे शादी से पहले भी यह काम करती थी और अब शादी के बाद भी काम कर रही है. रोजाना 4 से 5 घंटे काम करते है.
महिलाएं करती हैं सेविंग, फिर खरीदती हैं गहने
कुसुम ने बताया कि बीकानेर के सोनार समाज के ज्यादातर घरों में महिलाएं सोने और जड़ाऊ का काम करती है. वे रोजाना 4 से 5 घंटे काम करके पूरे माह में कम से कम 20 से 25 हजार कमाती हैं और शादियों का सीजन होने पर वे 50 हजार रुपए माह भी कमाती हैं. वे बताती है कि ज्यादातर महिलाएं इन रुपयों को बैंक या अन्य जगह बचाती है. इसके बाद यह महिलाएं इन रुपयों से सोने और जड़ाऊ के गहने खरीदती हैं. यहां कई महिलाओं के पास में खुद के रुपयों से तीन से चार किलो सोना खरीदा हुआ है.
.
Tags: Bikaner news, Rajasthan news
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस