वह क्लिनिक जहां किया जा रहा था अवैध गर्भपात के लिए ऑपरेशन
बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गर्भपात कराते हुए डॉ ओपी मोदी को रंगे हाथ दबोच लिया. बीकानेर के अति व्यस्त सादुल कालोनी इलाके में क्लिनिक चला रहे इस डॉक्टर ने नाबालिग का गर्भपात कराने के बदले में 20 हजार रुपए मांगे थे, जबकि इस क्लिनिक के पास गर्भपात कराने से सम्बन्धित लाइसेंस ही नहीं है.
जयपुर से आई पीबीआई पुलिस ने बीकानेर सीएमएचओ व टीम को साथ लेकर जब इस कार्रवाई को अंजाम दिया तो आसपास के दूसरे क्लिनिक व दवा विक्रेताओं में भी हड़कंप मच गया. सादुल कालोनी के एक्सरे गली में डॉ ओपी मोदी क्लिनिक नाम से संचालित इस अस्पताल में पीबीआई पुलिस ने सबसे पहले डॉ मोदी को अपने कब्जे में लेकर दस्तावेज जब्त किए.
पुलिस ने साथ ही नाबालिग व उसके परिजनों से 20 हजार रुपए भी बरामद किए. बीकानेर सीएमएचओ डॉ देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई एमटीपी एक्ट के तहत की गई है, जिसमें जयपुर से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल थे. सीएमएचओ ने बताया कि यह क्लिनिक एमटीपी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड भी नहीं है. इसके बावजूद यहां इस तरह का अवैध गर्भपात कराने के लिए ऑपरेशन किया जा रहा था. (रिपोर्ट- रवि विश्नोई)
.
Tags: बीकानेर