सिरोही में भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सोमवार को प्रदेश से आए पांच मंत्रियों ने भाग लिया.
खंडेलवाल छात्रावास में आयोजित हुए इस सम्मेलन को प्रभारी मंत्री राजेन्द्र राठौड़, ऊर्जा मंत्री गजेन्द्र खींवसर, श्रममंत्री सुरेन्द्र सिंह टीटी, राज्यमंत्री अमराराम चौधरी, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद देवजी पटेल व प्रदेश संगठन मंत्री अशोक लाहोटी ने सम्बोधित किया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.
उन्होंने कहा कि आमजन को सुशासन व सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है. इसके अलावा अब बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की समस्या जानना भी जरूरी है.
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश से आए पांचों मंत्रियों को सिरोही, रेवदर व पिंडवाड़ा के कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा और तीनों विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने काम नहीं होने का आरोप लगाया.
कार्यकर्ता सम्मेलन में आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल व कार्यकर्ताओं के उलझने के कारण आबूरोड-रेवदर की बूथ चर्चा बीच में बंद करनी पड़ी और राज्यमंत्री अमराराम चौधरी व प्रदेश संगठन मंत्री अशोक लाहोटी को कमरे से बाहर आना पड़ा.
इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, समाराम गरासिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दक्षा गहलोत, सभापति ताराराम माली सहित नगरपालिका चेयरमैन व प्रधान उपस्थित थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 27, 2016, 18:42 IST