प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मैनेजमेंट कमेटी की सदस्य और ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्ष राजयोगिनी बी.के. मोहिनी के निधन से पूरे संस्थान में शोक की लहर है.
बी.के. मोहिनी के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग उमड़े और उनकी शव यात्रा में शामिल हुए. शवयात्रा की तलहटी स्थित शांतिवन से माउण्ट आबू के ज्ञान सरोवर और पांडव भवन में परिक्रमा कराई गई. जहां शहर के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
वहीं संस्था की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी ने लंदन से ही शोक संदेश भेजा है. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में देश-विदेश से आए लोगों ने भाग लिया. शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को सुबह दस बजे किया जाएगा.
गौरतलब है कि राजयोगिनी बीके मोहिनी लंबे समय से अस्वस्थ थीं. अहमदाबाद के जाईडस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 08, 2016, 19:50 IST