सीसीटीवी फुटेज खंगालते पुलिसकर्मी
बूंदी शहर में पुलिस के उदासिन रवैये के कारण शहर में आए दिन घट रही आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को शहर के चौमुखा बाजार में बदमाशों ने दुकान पर खरीददारी कर रहे एक व्यक्ति के 70 हजार रुपए से भरा बैग चुरा लिया. घटना के बाद जवाहरनगर कालोनी निवासी पीड़ित प्रवीण कुमार ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने आसपास दुकानो में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर फरार हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
घटना के संबंध में जवाहर नगर कालोनी निवासी प्रवीण कुमार से मिली जानकारी के अनुसार उसने मां के साथ आईसीआईसीआई बैंक से 70 हजार रुपए निकाले थे, जिसे वह हैण्ड बैग में रख कर चौमुखा बाजार में किराने की दुकान पर सामान खरीद रहा था. इसी दौरान सामान लेने के लिए उसने दुकान पर वह बैग रखा. कुछ सेकेंड बाद ही बैग को किसी ने गायब कर दिया. जिसके बाद उसने आस पास के दुकानदारों से पूछताछ की, लेकिन बैग के विषय में पता नही चला तो उसने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस को अभी तक किसी की पहचान करने में सफलता नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें-
.