ग्रामीणों ने बिटिया को घोड़ी पर बिठाकर गांव में उसकी बिंदौली भी निकाली.
बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवां इलाके के रजलावता गांव में एक गाड़िया लुहार की बेटी की हुई शादी (Wadding) काफी चर्चा में है. इसकी चर्चा का कारण इस शादी में गांव वालों द्वारा निभाया गया सामाजिक सरोकार है. इस गाड़िया लुहार की बेटी के शादी में पूरा गांव उमड़ पड़ा. गांव के लोग ही घराती बने और उन्होंने ही बेटी की मायरा (Mayra) भरा. बेटी को घोड़ी पर बिठाकर उसकी बिंदौली निकाली और जमकर नाचे. बारात की जोरदार आवभगत की. शादी समारोह में ग्रामीणों ने पूरी सहभागिता निभाई. टैंट, हलवाई और डीजे वाले ने भी इस शादी में अपनी सेवाएं फ्री में उपलबब्ध कराई.
दरअसल हीरालाल लुहार रजलावता गांव में बीते 20 साल से रह रहा है. उसकी बेटी गोलिया की शादी मंगलवार को रामगंज मंडी निवासी 12वीं पास युवक गोविंद से हुई है. बेटी का विवाह तय होने के बाद से ही हीरालाल को रुपयों की व्यवस्था की चिंता सताने लगी थी. हीरालाल की हालत से पूरा गांव वाकिफ है. हीरा के पास गांव में अपना घर भी नहीं है. वह गांव में ही खेती के औजार बनाकर और बेचकर अपना व अपने परिवार का पेट भरता है.
OMG: पिता ने बेटी की शादी के लिए मरुस्थल में बनाया महल, बसाई टेंट सिटी, 45 दिनों तक चला था काम
पटवार घर में रहकर बेटी का लालन-पालन किया था
हीरा ने बताया कि जब बेटी पैदा हुई थी तब गांव के पटवार घर में रहकर इसका लालन-पालन किया था. हीरालाल की बेटी की शादी की जानकारी ग्रामवासियों को मिली तो एक के बाद एक सभी सहयोग के लिए जुटने लगे. गांव के विनोद नागर ने बताया हीरालाल की पुत्री के विवाह के लिए पूरे गांव के लोगों ने सहयोग किया. गांव में जिसकी जितनी श्रद्धा थी उसने उतना दिया. इस शुभ कार्य के लिए गांव में भी किसी ने अनाज तो किसी ने टेंट की व्यवस्था संभाली.
बेटी की शादी ने बदल डाली गांव की तकदीर: धोरों में चौड़ी सड़कें बनी, खजूर के पेड़ लगे, लाइट्स चमकी
सरपंच ने अपने ढाबे पर बारात को नाश्ता कराया
गांव के कमलेश नागर ने गोलिया की शादी में फ्री में डीजे बजाया. गांव की लाइट से हीरालाल को फ्री बिजली उपलब्ध कराई गई. हलवाई ने फ्री में मिठाइयां बनाकर दी. दुल्हन गोलियां की मां पप्पूडी के मायरा भी गांव के लोग ही लेकर आए. उसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. युवाओं में काफी उत्साह दिखा. मायरे में ग्रामीणों ने 2 हजार 850 रुपये थाली में रखे. एक पंखा और पूरे परिवार के लिए कपड़े भेंट किए. सरपंच ने अपने ढाबे पर बारात को नाश्ता कराया.
बेटी को घोड़ी पर बिठाकर बिंदौली निकाली
ग्रामीणों ने बिटिया गोलिया को घोड़ी पर बिठाकर उसकी बिंदौली निकाली. इसमें डीजे की धुन पर गांव वाले जमकर नाचे. पूरे गांव ने बारात की अगवानी और आवभगत की. बाद में धूमधाम से बेटी की विदाई दी. ग्रामीणों का सहयोग देखकर हीरालाल और उसकी पत्नी भावुक हो गए. उन्हें इस बात का कतई मलाल नहीं है कि उनके पास घर नहीं है. अब वे ग्रामीणों का आभार जताते-जताते नहीं थक रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bundi, Marriage news, Rajasthan news, Wedding Ceremony
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?