रक्तदान करतीं बूंदी डीएम डीएम रुक्मणी रियार
बूंदी जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में इन दिनों ब्लड की भारी कमी चल रही है. यह देखते हुए जिले के लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सोमवार को जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार खुद आगे आईंं. उन्होंने ने सबके सामने खुद रक्तदान किया. भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में जैन समाज के लोगों की ओर से रेडक्रॉस सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार आई थीं. उन्होंंने स्वंय रक्तदान कर जिले के लोगों को दूसरे की जान बचाने वाले अमूल्य रक्त का बढ़ चढ़ कर दान करने के लिए प्रेरित किया.
जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी के चलते जरूरतमंद मरीजों को परेशानी हो रही है. रक्तदान के प्रति प्रेरित करने के लिए खुद रक्तदान करने आगे आईं कलेक्टर रुक्मणी रियार ने कुछ दिनो पूर्व ही पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के साथ मिलकर साइन इण्डिया फाउंडेशन संस्था के समक्ष नेत्रदान और देहदान करने का संकल्प पत्र भर कर लोगों को मरणोपरांत किसी की अंधेरी जिंदगी को रोशन करने वाली आंखों का दान करने के लिए भी प्रेरित किया था.
ये भी पढ़ें-
.
Tags: Administrative service, Collector of Bund
PHOTOS: सिलिगुड़ी मैंगो फेस्टिवल में पेश हुआ दुनिया का सबसे महंगा आम Miyazaki, लाखों में 1 Kg की कीमत, ऐसा क्या है खास?
‘ऊपर वाला जब अकल बांट रहा था, तब राहुल द्रविड़ कहां थे'? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोच को सुनाई खरी-खरी
स्वरा भास्कर ही नहीं, ये 7 एक्ट्रेस भी शादी के चंद महीने बाद दे चुकी हैं गुड न्यूज, तीसरा नाम है बेहद शॉकिंग