कोटा- बूंदी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने सरकार:से मंगलवार को आई आंधी और बारिश से खराब हुई फसल का आंकलन कराकर पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
बूंदी जिले में मंगलवार की शाम और रात में हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई और सैकड़ों बीघा फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है. इसे लेकर पीड़ित किसानों के समर्थन में आए कोटा- बूंदी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने राज्य सरकार से खराब हुई फसल का आंकलन करवा कर पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बिरला ने जिले में कल शाम और रात को हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की खेत में पड़ी फसल और मंडियों व खरीद केंद्रों पर पड़ी जिंसो के भीग जाने से भारी नुकसान होने की बात कही.
पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने के साथ- साथ एफसीआई की ओर से खरीद केन्द्रों पर भींगे जिंसो की शतप्रतिशत खरीद कर किसानों को राहत दिए जाने की मांग की. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बिरला ने उक्त मामले में जिला कलेक्टर रुकमणि रियार से फोन पर की गई बातचीत के दौरान उनके स्तर से उन्हें फसल खराब होने का आंकलन करवा कर पीड़ित किसानों और आकाशीय बिजली से मरने वाले दो किसानों के आश्रितों को उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिए जाने की बात कही. बिरला ने पीड़ित किसानों को इस दुख की घड़ी में साथ होने का भरोसा भी दिलाया.
ये भी पढ़ें-
.
Tags: Bad weather