बूंदी में राजमार्ग जाम करते गुर्जर समाज के लोग। फोटो : न्यूज 18 राजस्थान ।
प्रदेश में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आग भड़कती जा रही है. सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक जाम करने के बाद अब राजमार्ग जाम करने का सिलसिला शुरू हो गया है. गुर्जर समाज की पूर्व चेतावनी के अनुसार रविवार को बूंदी जिले के नैंनवा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-148-डी पर अनिश्चितकालीन जाम लगा दिया गया है. सोमवार को दौसा में सिकंदरा में जाम लगाया जाना प्रस्तावित है.
गुर्जर आरक्षण आंदोलन: अपडेट खबरें यहां News18 राजस्थान पर देखें- LIVE
नैंनवा इलाके में राजमार्ग पर जाम दियाली गांव के पास लगाया गया है. यहां बड़ी संख्या में गुर्जर आंदोलनकारी जमा हैं. आंदोलनकारी राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और नैनवा पुलिस ने आंदोलनकारियों से समझाइश की, लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं हुआ. आंदोलनकारियों ने जाम को जारी रखने की चेतावनी है.
गुर्जर आंदोलन: आरक्षण को लेकर रेलवे ट्रैक पर जारी पड़ाव, 26 ट्रेनें रद्द, 26 डायवर्ट
गुर्जर आरक्षण आंदोलन: 'टॉक ऑन ट्रैक' पर अड़े आंदोलनकारी, पटरियों पर चढ़ाई जीप
उग्र हुआ गुर्जर आरक्षण आंदोलन, धौलपुर में पथराव और फायरिंग, तीन वाहनों को लगाई आग
गुर्जर आंदोलन: सीएम ने ली आला अधिकारियों की बैठक, करौली में भी धारा-144
कल होगी बड़ी बैठक
मौके पर जमा गुर्जर समाज के लोगों ने क्षेत्र में दूध आपूर्ति बंद करने की घोषणा भी कर दी है. नमाना क्षेत्र में 50 गांवों के गुर्जर समाज के लोग सोमवार को प्रेमपुरा देवनारायण मंदिर में बैठक करेंगे. दोपहर 1 बजे होने वाली इस बैठक में आंदोलन को उग्र करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
गुर्जर फिर से आंदोलन पर, जानें क्या है राजस्थान में इनके वोटों का गणित
गुर्जर आरक्षण आंदोलन: सरकार ने वार्ता के लिए किया तीन मंत्रियों की समिति का गठन
गुर्जर आंदोलन: गहलोत ने केंद्र के पाले में डाली गेंद, कहा- संविधान संशोधन से निकाले रास्ता
गुर्जर आरक्षण आंदोलन: वार्ता के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंची 'सरकार', लेकिन नहीं बनी बात
गुर्जर आरक्षण आंदोलन: सोमवार को एनएच-21 को सिकंदरा में किया जाएगा जाम
कानून में संशोधन करके ही दे सकती है गहलोत सरकार सवर्णों को 10% आरक्षण
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
.
Tags: Ashok gehlot, Colonel Kirori Singh Bainsla, Congress, Rahul gandhi, Rajasthan news, Reservation, Sachin pilot