Bundi News: राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना ने अधिकारी से कहा कि उनका समय आने पर वे आठ माह के जहर के घूंट का हिसाब लेंगे.
बूंदी. अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) के खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) ने अधिकारियों की भरी बैठक में फोरेस्ट ऑफिसर को बुरी लताड़ा. मंत्री चांदना ने अधिकारी को यहां तक डाला कि जिस दिन मौका मिल गया उस दिन एक ही दिन में पूरी जान निकाल लूंगा. दो नहीं लगाउंगा. बैठक के बाद मंत्री अशोक चांदना का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. बैठक में चांदना अधिकारी को बुरी तरह से डांटते रहे. उन्होंने अधिकारी को अहसान फरामोश बताते हुए उन पर अपनी पूरी भड़ास निकाली. इस घटना के बाद बुधवार को वन विभाग कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया.
दरअसल अशोक चांदना मंगलवार को अपने एक दिवसीय बूंदी दौरे पर आए थे. इस दौरान खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र हिंडौली नैनवां में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति के सबंध में चर्चा की. बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग और जलदाय विभाग के अधिकारियों उनके कार्यों में वन विभाग की ओर से अवरोध पैदा किये जाने की बात कही. बस इसी बात पर मंत्री चांदना भड़क उठे.
आप आग के ढेर पर बैठकर खतरनाक खेल रहे हो
चांदना ने आग बबूला होते हुए बैठक में मौजूद डीएफओ टी मोहन राव से कहा कि वन विभाग की भूमी पर धड़ल्ले से हो रहे अतिक्रमणों पर रोक लगाने में आप पूरी तरह नाकाम हो रहे हैं. आप सरकारी कामों को कान पकड़ी बकरी की भांति समझकर उसमें जब चाहे अवरोध पैदा कर रुकवा देते हो. चांदना यहीं नहीं रुके और कहा कि आप अहसान फरोमोश हो. आप आग के ढेर पर बैठकर खतरनाक खेल रहे हो. चांदना ने कहा कि हिंडौली नैनवां क्षेत्र में जनहित के कार्यों के गति नही पकड़ पाने और चुनावी वर्ष सिर पर आ जाने के कारण वे पिछले आठ माह से खून के आंसू रोते हुए जहर का घूट पी रहे हैं.
आठ माह के जहर के घूंट का हिसाब लेंगे
चांदना ने कहा कि उनका समय आने पर वे आठ माह के जहर के घूंट का हिसाब लेंगे. चांदना ने डीएफओ को कहा कि प्रदेश के सर्विस काल में उनके द्वारा खाया पीया सारा एक ही झटके में बाहर निकाल लेंगे. इस दौरान बैठक में चुप्पी छाई रही. बैठक में जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर और एडीएम मुकेश चौधरी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. इस घटना से आक्रोशित वन विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार को प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मांग की है कि मंत्री चांदना इस घटना के लिए माफी मांगें.
.
Tags: Ashok Gehlot Government, Bundi, Forest department, Rajasthan news