प्रतापगढ़ में नहीं थम रहा कोबरा निकलने का सिलसिला
ETV Rajasthan Updated: September 21, 2016, 8:54 PM IST

डेमो पिक.
प्रतापगढ़ में कोबरा की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है. शहर में चार अलग-अलग जगहों से बुधवार को कोबरा को रेस्क्यू किया गया है.
- ETV Rajasthan
- Last Updated: September 21, 2016, 8:54 PM IST
प्रतापगढ़ में कोबरा की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है. शहर में चार अलग-अलग जगहों से बुधवार को कोबरा को रेस्क्यू किया गया है.
इस साल अब तक विभिन्न इलाकों में कोबरा निकलने के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, और इनमे से 45 को रेस्क्यू किया गया है.
दहशत का आलम यह है कि गुजरे 24 घंटों में 4 कोबरा को रेस्क्यू किया गया है. बारिश के बाद इस तरह के मामले यहां हर साल आम हो जाते हैं, लेकिन इस साल की तस्वीरें भयावह है.
स्नेक एक्सपर्ट राजेश सुमन दो बड़े कोबरा को कैद कर वन इलाके में छोड़ने पहुंचे. एक कोबरा को सुरक्षित तरीके से छोड़ दिया गया, लेकिन इसी बीच दूसरे कोबरा को छोड़ते समय कोबरा बेकाबू हो गया.बोरी से बाहर आकर नेशनल हाईवे 113 पर भागने लगा, लेकिन स्नेक एक्सपर्ट ने दौड़ते हुए कोबरा को काबू में लिया. इसके बाद उसे भी सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. कुछ इसी तरह की तस्वीरें यहां आम हो चली हैं.
इस साल अब तक विभिन्न इलाकों में कोबरा निकलने के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, और इनमे से 45 को रेस्क्यू किया गया है.
दहशत का आलम यह है कि गुजरे 24 घंटों में 4 कोबरा को रेस्क्यू किया गया है. बारिश के बाद इस तरह के मामले यहां हर साल आम हो जाते हैं, लेकिन इस साल की तस्वीरें भयावह है.
स्नेक एक्सपर्ट राजेश सुमन दो बड़े कोबरा को कैद कर वन इलाके में छोड़ने पहुंचे. एक कोबरा को सुरक्षित तरीके से छोड़ दिया गया, लेकिन इसी बीच दूसरे कोबरा को छोड़ते समय कोबरा बेकाबू हो गया.बोरी से बाहर आकर नेशनल हाईवे 113 पर भागने लगा, लेकिन स्नेक एक्सपर्ट ने दौड़ते हुए कोबरा को काबू में लिया. इसके बाद उसे भी सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. कुछ इसी तरह की तस्वीरें यहां आम हो चली हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चित्तौड़गढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: September 21, 2016, 8:54 PM IST