अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चित्तौड़ प्रांत के 40 लाख परिवारों से मिलेंगे एक लाख रामभक्त

राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) के आदर्श विद्या मंदिर परिसर में विभाग और प्रांत के समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक कर इसकी सफलता की योजना बनाई गई
शनिवार को हुई बैठक में चित्तौड़ प्रांत के 27 जिलों में 154 खंड के 15,302 ग्रामों और 66 नगरों की 578 बस्ती के 40 लाख परिवारों से संपर्क किए जाने की बात कही गई. इनसे संपर्क करने के लिए बीस हजार टोलियों के माध्यम से एक लाख राम भक्तों की फौज तैयार की गई है. यह कार्यकर्ता घर-घर समर्पण संग्रह करने के लिए पहुंचेंगे
- News18Hindi
- Last Updated: January 9, 2021, 11:56 PM IST
चित्तौड़. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण (Ram Temple In Ayodhya) के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से निधि समर्पण अभियान शुरू किया गया है. यह देश में 15 जनवरी से शुरू होगा. अभियान की सफलता के लिए शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) के आदर्श विद्या मंदिर परिसर में विभाग और प्रांत के समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक कर इसकी सफलता की योजना बनाई गई.
चित्तौड़ प्रांत के अभियान प्रमुख कौशल गौड़ ने बताया कि इस मौके पर बैठक में मौजूद बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा और बारां विभाग के अभियान के कार्यकर्ताओं ने भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग-समर्पण करने का संकल्प लिया. बैठक में चित्तौड़ प्रांत के 27 जिलों में 154 खंड के 15,302 ग्रामों और 66 नगरों की 578 बस्ती के 40 लाख परिवारों से संपर्क किए जाने की बात कही गई. इनसे संपर्क करने के लिए बीस हजार टोलियों के माध्यम से एक लाख राम भक्तों की फौज तैयार की गई है. यह कार्यकर्ता घर-घर समर्पण संग्रह करने के लिए पहुंचेंगे.
बैठक में पत्रक, फोल्डर और श्रीराम मंदिर के चित्र का विमोचन किया गया. जिसमें अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए अभियान की और मंदिर की संपूर्ण जानकारी दर्शायी गई है.
चित्तौड़ प्रांत के अभियान प्रमुख कौशल गौड़ ने बताया कि इस मौके पर बैठक में मौजूद बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा और बारां विभाग के अभियान के कार्यकर्ताओं ने भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग-समर्पण करने का संकल्प लिया. बैठक में चित्तौड़ प्रांत के 27 जिलों में 154 खंड के 15,302 ग्रामों और 66 नगरों की 578 बस्ती के 40 लाख परिवारों से संपर्क किए जाने की बात कही गई. इनसे संपर्क करने के लिए बीस हजार टोलियों के माध्यम से एक लाख राम भक्तों की फौज तैयार की गई है. यह कार्यकर्ता घर-घर समर्पण संग्रह करने के लिए पहुंचेंगे.
बैठक में पत्रक, फोल्डर और श्रीराम मंदिर के चित्र का विमोचन किया गया. जिसमें अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए अभियान की और मंदिर की संपूर्ण जानकारी दर्शायी गई है.