को बहुमत मिलने के साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू सीट से विजयी हुए विधायक की जुबान काबू में नहीं है. उनका बड़बोलापन सामने आने लगा है. उनकी बात सुनकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें अपने क्षेत्र में बस उन्हीं लोगों से मतलब है जिन्होंने उन्हें वोट देकर जिताया है.
बता दें कि बेंगू सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह विधुड़ी की किस्मत मतगणना के आखिरी के चार राउंड में बदल गई. वे चुनाव जीत गए. उन्होंने पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ को 1661 मतों से पराजित किया. इससे पूर्व विधुड़ी का पुरजोर विरोध करते हुए क्षेत्र के कुछ लोगों ने उन्हें चुनाव नहीं लड़ने देने और उन्हें टिकट नहीं देने के लिए दिल्ली में पड़ाव डाल दिए थे, लेकिन लोगों के विरोध का पार्टी आलाकमान पर कोई असर नहीं हुआ. चुनाव लड़ने के लिए आखिर में कांग्रेस ने विधुड़ी को ही टिकट दी. इसके बाद मतगणना में विधुड़ी को कड़ी मशक्कत के बाद जीत हासिल हुई.
जीत के बाद जब विधुड़ी से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने बड़े बोल बोलते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिससे लगता है कि उन्हें अभी से सत्ता का घमंड हो गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीत गए हैं और जनता का काम करेंगे, विकास करेंगे, लेकिन इसके ठीक बाद उन्होंने कहा, "जहां से जीते हैं, वहां विकास करेंगे, जहां से हारे हैं, वहां विकास नहीं करेंगे, छोड़ देंगे. अगले 5 साल वे उनसे नहीं लड़ेंगे जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया है."
इसके बाद उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने में उनकी मदद की, वे उनका काम करेंगे, जिन्होंने उनकी मदद नहीं की, उनको वे इग्नोर करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उन्हें सर्वे में और सट्टा बाजार में हारते हुए दिखाया और बताया गया, लेकिन जनता उनके साथ थी और जनता ने उन्हें हारने नहीं दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 12, 2018, 13:47 IST