हुआ है. जानकारी के मुताबिक छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के रामदेवरा-अम्बावली क्षेत्र में एनएच 113 पर एक शादी की बिन्दौली जा रही थी. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को कुचल दिया. घटना में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 35 लोग घायल हो गए हैं. शवों को छोटी सादड़ी अस्पताल पहुंचा दिया गया है. घायलों का उपचार भी इसी अस्पताल में चल रहा है. लोगों को कुचलने के बाद चालक कुछ ही दूरी पर ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. हादसे के बाद जिले के एसपी अनिल बेनीवाल और कलेक्टर श्याम सिंह राजपुरोहित भी मौके पर पहुंचे.
गौरतलब है कि नीमच जिले से लगे चित्तौड़गढ़ जिले की छोटी सादड़ी तहसील के रहने वाले रतनलाल के बेटी की शादी थी. इसी दौरान छोटी सादड़ी में बिन्दौली निकाली जा रही थी. जानकारी के मुताबिक बिन्दौली में 50 से ज्यादा लोग शामिल थे. छोटी सादड़ी के रामदेवरा मंदिर के पास से जब बिन्दौली पहुंची तो सामने की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने लोगों को कुचल दिया.
घटना की जानकारी पर छोटी सादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही निम्बाहेडा और नीमच पुलिस व
भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी घायलों और मृतकों को छोटी सादड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दें की हादसा इतना भीषण था कि छोटी सादड़ी पुलिस और अस्पताल की एंबुलेंस भी कम पड गई. जिसके बाद निम्बाहेड़ा और नीमच से पुलिस बल व एंबुलेंस मौके पर बुलवाया गया. नीमच जिले से पुलिस की थाना मोबाइल और करीब 5 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर पहुंची.
इस दर्दनाक हादसे के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया और मृतकों के परिजनों के साथ संवेदना जताई. साथ ही क्षेत्र के सांसद सीपी जोशी भी छोटी सादड़ी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना.
घटना की जानकारी जैसे ही सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को लगी तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए हैं.
शादी की जितनी खुशी परिजनों व रिश्तेदारों को थी वह सारी खुशी अब मातम में तब्दील हो चुंकी है. कुछ देर पहले जो लोग खुशियों से झूम रहे थे, अब वे मातम में डूबे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 19, 2019, 07:58 IST