रिपोर्ट-नरेश पारीक
चूरू. जिले के सबसे ज्यादा व्यस्त रेल ट्रैक चूरू-रतनगढ़ का 422 करोड़ रुपए से दोहरीकरण कार्य होगा.इस डबल लाइन ट्रैक का काम इसी साल शुरू होगा.ट्रेनों के ट्रैफिक को देखते हुए रेल्वे ने सबसे पहले इसी ट्रैक के दोहरीकरण का निर्णय लिया है.
वहीं भटिंडा से भिलड़ी ट्रैक (752 किमी.) के दोहरीकरण का कार्य स्वीकृत है.जिसका अधिकतर हिस्सा चूरू सादुलपुर रतनगढ़ सुजानगढ़ से होकर गुजरेगा. सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि बढ़ते ट्रैफिक के कारण इस ओर प्रयासरत थे कि इस ट्रैक का दोहरीकरण जल्द से जल्द हो. इस ट्रैक के दोहरीकरण से भविष्य में क्षेत्र को अत्यधिक लाभ मिलेगा. लम्बी दूरी की नई ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी सांसद ने बताया कि इस ट्रैक के रतनगढ़-चूरू खण्ड (43 किमी.) के दोहरीकरण का कार्य जिसकी लागत 422 करोड़़ रुपए है, इसी वर्ष से आरंभ हो जाएगा.
अमृत भारत स्टेशन नाम से शुरू की गई योजना
उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन नाम से अत्यंत महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र के पांच स्टेशनों का चयन किया गया है. ये स्टेशन हैं गोगामेड़ी, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू व सादुलपुर है इन स्टेशनों पर प्रति स्टेशन पाच करोड़ रुपए यात्री सुविधाओं के विस्तार पर खर्च किए जाएंगे. सांसद कस्वां ने कहा कि निकट भविष्य में ‘वंदे भारत’ ट्रैन भी चलना प्रस्तावित हैं.
सुपरफास्ट ट्रेन की लोग कर रहे मांग
इसमें श्रीगंगानगर-दिल्ली वाया नोहर, भादरा, सादुलपुर तथा बीकानेर-दिल्ली वाया रतनगढ़, चूरू का प्रस्ताव दिया है. सांसद ने कहा कि उनका प्रयास है कि बीकानेर-दिल्ली के बीच प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन का संचालन सुबह के समय हो. ताकि आमजन की मांग के अनुरूप सुबह के समय दिल्ली के लिए अत्याधुनिक सुपरफ़ास्ट ट्रेन मिल सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Rajasthan news
फिल्में हुई फ्लॉप तो छोड़ दी एक्टिंग, बदल दिया प्रोफेशन, ये 4 सितारे कर रहे अब मोटी कमाई
पाक क्रिकेटर का हिंदुस्तानी स्टार पर आया दिल, 5 महीने में किया शादी का फैसला, देशभक्ति पर भी उठने लगे थे सवाल
मिचेल मार्श ने गुस्से में तोड़ा था हाथ, अंपायर पर चिल्लाने के लिए लगा जुर्माना, प्रतिबंध से मुश्किल से बचे