होम /न्यूज /राजस्थान /Churu News: चूरू के बर्ड ​फेस्टिवल का समापन, 21 मटकों के साथ डांस कर शहनाज ने बांधा समा

Churu News: चूरू के बर्ड ​फेस्टिवल का समापन, 21 मटकों के साथ डांस कर शहनाज ने बांधा समा

मशहूर नृत्यांगना शहनाज फोगा.

मशहूर नृत्यांगना शहनाज फोगा.

विश्व विख्यात तालछापर अभ्यारण्य में बर्ड वाचिंग के साथ पर्यावरण हित व ग्रासलैंड पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन हुआ. इस दौरान ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: नरेश पारीक

चूरू. वन विभाग की ओर से तालछापर अभ्यारण्य में आयोजित बर्ड फेस्टिवल के तहत परिंदों की चहकती दुनिया को विद्यार्थियों व पक्षी-पर्यावरण प्रेमियों ने अभयारण्य में घूम कर नजदीक से निहारा. फेस्टिवल में विभाग की ओर से संगोष्ठी व कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें पर्यावरणविद केसी सोनी ने पक्षियों के संसार की जानकारी दी. इस दौरान बर्ड वाचिंग के साथ पर्यावरण हित व ग्रासलैंड पर एक्सपर्ट टॉक का भी आयोजन हुआ.

डब्ल्यूसीसी के अनिल रोजर्स ने वन्यजीव अपराध के बारे में बताते हुए अभयारण्य में जीरो शिकार पर खुशी जाहिर की. डीएफओ सविता दहिया ने प्रतिभागियों को प्रकृति और पक्षियों के बारे में बताने के साथ इनके संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया. इस दौरान राष्ट्रीय कालिदास अवॉर्ड विजेता किशनगढ़ के महेश कुमावत ने लाइव पेंटिंग का डेमोस्ट्रेशन प्रस्तुत किया. फिर स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड सदस्य सूरतसिंह पूनियां के नेतृत्व में पर्यावरण और पक्षी प्रेमियों के साथ स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों ने अभयारण्य के अंदर विजिट कर काले हरिणों की अठखेलिया देखी.

कांच के टुकड़ों और तलवार पर इक्कीस मटकों के साथ नृत्य

समापन पर मशहूर नृत्यांगना शहनाज फोगां ने अपनी जोरदार नृत्य प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. हाथों और पैरों की अंगुलियों, सिर पर साइकिल की रिम को घुमाते हुए नृत्य की शुरुआत कर कांच के टुकड़ों, तलवार, कील पर इक्कीस मटकों के साथ किए गए नृत्य पर मौजूद दर्शक दांतों तले अंगुली दबाए ही बैठे रहे. शहनाज फोगां ने भवई, कालबेलिया, घूमर, रिंग डांस, फायर तराजू आदि नृत्य की प्रस्तुतियां दीं.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें