रिपोर्ट – नरेश पारीक
चुरू. मेधावी विद्यार्थी लैपटॉप योजना के तहत जो लैपटॉप दिए जाने थे, वो ठंडे बस्ते में पड़े हैं. आंकड़ों के बारे में इस तरह जानकारी मिली है कि राजकीय स्कूलों की कक्षा 8वीं के 6000, 10वीं के 6300 व 12हवीं के 9000 विद्यार्थियों को प्रति सत्र लेपटॉप दिया जाना था. लेकिन यह योजना पिछले तीन साल से ठंडे बस्ते में पड़ी है. दूसरी ओर चौथा सत्र भी समापन की ओर है. मुख्यमंत्री समेत विभागीय मंत्री व निदेशक को कई बार आवेदन जा चुके हैं पर इसका कोई हल नहीं निकला.
राज्य सरकार की ओर से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर कक्षा 10वीं व 12वीं और शिक्षा विभागीय पंजीयक बीकानेर कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले मेधावी स्टूडेंट को लैपटॉप देते हैं. प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने बताया जब कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण शहरों में स्कूल बंद थे और ऑनलाइन शिक्षण करवाया जा रहा था. उसी समय यदि इनका वितरण हो जाता तो मेधावी विद्यार्थियों को लाभ मिलता. मुख्यमंत्री ने जल्द ही लैपटॉप वितरण की घोषणा बीते अक्टूबर में की थी, लेकिन चार माह गुजरने के बाद भी लैपटॉप नहीं मिले.
एक लाख से कम आय वाले अभिभावकों के पात्र मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलते हैं. प्रति सत्र लगभग 21,300 मेघावी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाते हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने सत्र 2018-19 के पात्र मेधावी विद्यार्थियों की सूची जारी की थी. लेकिन आज तक इन विद्यार्थियों के हाथ में लैपटॉप नहीं पहुंचा. इनका वितरण मार्च 20 में होना था पर अभी तक नहीं हो पाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Rajasthan government