चूरू: कांग्रेस की पायल सैनी बनीं सभापति, 6 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन भी मिला
News18 Rajasthan Updated: November 26, 2019, 2:11 PM IST

पायल को 6 निर्दलीय पार्षदों का भी सर्मथन मिला.
चूरू नगर परिषद में मंगलवार को सभापति के लिए मतदान (Churu Nagar Parishad Election) हुआ. इसमें कांग्रेस (congress candidate) की पायल सैनी (payal saini) विजयी हुई. पायल को 6 निर्दलीय पार्षदों का भी सर्मथन मिला.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: November 26, 2019, 2:11 PM IST
चूरू. राजस्थान के निकाय चुनाव प्रमुखों के चुनाव में मंगलवार को चूरू में सभापति पद के लिए नगरपरिषद में मतदान (Churu Nagar Parishad Election) हुआ. शहर के 60 वार्डों के सभी जीते हुए पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सभापति का चुनाव किया. मतदान के तुरन्त बाद मतगणना हुई जिसमें कांग्रेस (congress candidate) की पायल सैनी (payal saini) ने निर्दलीय पार्षदों का भी सर्मथन हासिल करते हुए 42 वोट हासिल किए. भाजपा की निर्मला सैनी को 18 वोट मिले. 24 मतों के भारी अन्तर से पायल सैनी को विजयी रहीं.
कांग्रेस की ही सरोज सैनी ने बढ़ाई थी धड़कने
पार्षदों के चुनाव में कांग्रेस के 36 पार्षदों की जीत के साथ कांग्रेस का सभापति बनना यहां तय हो गया था लेकिन कांग्रेस की ही सरोज सैनी के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किए जाने के बाद एकबारगी समीकरण बिगड़ते भी दिखायी दिए. सरोज सैनी के नामांकन वापस लिए जाने के बाद यह साफ हो गया था कि चूरू सभापति के लिए पायल सैनी की जीत की अधिकारिक घोषणा ही बाकी है.
बाड़बंदी 27 नवंबर तक रहेगी जारीजीत के बाद नव निर्वाचित सभापति पायल सैनी का प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मकबूल मण्डेलिया और रफीक मण्डेलिया ने सर्मथकों के साथ पायल सैनी का स्वागत किया. इस दौरान आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई गईं. हालांकि, नगरपरिषद के बाहर निकलते ही सभी कांग्रेस पार्षदों को बस में बिठाकर रतनगढ़ ले जाया गया. वहां 18 नवम्बर से इनकी बाड़बंदी जारी है. उपसभापति चुनावों को लेकर कांग्रेस ने मीटिंग के नाम पर यह बाड़बंदी 27 नवंबर तक जारी रहने वाली है.
ये भी पढ़ें-
कैमरे संग वोट डालने पहुंचे कांग्रेसी पार्षद, BJP पार्षद से मिले 3 लाख रुपएनिकाय प्रमुख चुनाव परिणाम 2019: यहां टीवी पर देखें LIVE अपडेट्स
कांग्रेस की ही सरोज सैनी ने बढ़ाई थी धड़कने
पार्षदों के चुनाव में कांग्रेस के 36 पार्षदों की जीत के साथ कांग्रेस का सभापति बनना यहां तय हो गया था लेकिन कांग्रेस की ही सरोज सैनी के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किए जाने के बाद एकबारगी समीकरण बिगड़ते भी दिखायी दिए. सरोज सैनी के नामांकन वापस लिए जाने के बाद यह साफ हो गया था कि चूरू सभापति के लिए पायल सैनी की जीत की अधिकारिक घोषणा ही बाकी है.
बाड़बंदी 27 नवंबर तक रहेगी जारीजीत के बाद नव निर्वाचित सभापति पायल सैनी का प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मकबूल मण्डेलिया और रफीक मण्डेलिया ने सर्मथकों के साथ पायल सैनी का स्वागत किया. इस दौरान आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई गईं. हालांकि, नगरपरिषद के बाहर निकलते ही सभी कांग्रेस पार्षदों को बस में बिठाकर रतनगढ़ ले जाया गया. वहां 18 नवम्बर से इनकी बाड़बंदी जारी है. उपसभापति चुनावों को लेकर कांग्रेस ने मीटिंग के नाम पर यह बाड़बंदी 27 नवंबर तक जारी रहने वाली है.
ये भी पढ़ें-
कैमरे संग वोट डालने पहुंचे कांग्रेसी पार्षद, BJP पार्षद से मिले 3 लाख रुपए
Loading...
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चूरू से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 26, 2019, 2:06 PM IST
Loading...