राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का महत्वकांक्षी जल स्वावलम्बन अभियान भी अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगा है. चूरू जिले के
तहसील के गांव बुधवाली में सांवतिया सड़क मार्ग के पास मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के अंतर्गत बना जोहड़ उद्घाटन से पहले ही ढह गया.
जल संरक्षण के लिए बना यह जोहड़, मौसम की पहली बारिश की मार भी सहन नहीं कर पाया और बारिश में इसका बड़ा हिस्सा ढह गया. जोहड़ के क्षतिग्रस्त होने के बाद आनन-फानन में पंचायत प्रशासन ने इसकी मरम्मत का कार्य शुरू किया जबकि एक सप्ताह बाद इसका उदघाटन भी होना है.
योजना में रतनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत मैणासर का चयन हुआ था. इस योजना के तहता लाखों रुपए के विकास कार्य पंचायत में होने हैं. इस योजना में गांव बुधवाली में 10 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित जोहड़ की दीवार शुक्रवार की शाम हुई बारिश के दौरान ढह गई.
दीवार ढ़हने की सूचना मिलने पर सरपंच मुबारिक खान मौके पर पहुंचे तथा आनन-फानन में मजदूरों को बुलाकर उसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया. सरपंच ने बताया कि उक्त जोहड़ का कार्य लगभग एक सप्ताह पहले ही पूरा हुआ है और एक सप्ताह बाद इसका उदघाटन होना है.
दीवार ढहने का कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि पानी का बहाव तेज होने के कारण दीवार दबाव सहन नहीं कर पाई और वह ढह गई, जबकि ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में बालू मिट्टी है और पानी का इतना तेज बहाव हो ही नहीं सकता कि जोहड़ की दीवार ढह जाए.
योजना के जेईएन ने बताया कि ग्राम पंचायत मैणासर में 15-15 लाख रुपए की लागत से तीन एवं 10 लाख रुपए की लागत से एक जोहड़ का निर्माण होना था, जिसमें तीन जोहड़ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा एक का कार्य चल रहा है.
नांगला जोहड़ के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग होने की शिकायत मिली थी, जिस पर ग्राम पंचायत को नोटिस देकर उक्त कार्य गुणवत्तापूर्वक करवाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं देने के कारण जोहड़ की दीवार पहली बारिश की मार ही नहीं झेल पाई और ढह गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 24, 2017, 18:47 IST