चूरू जिले की समस्त 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है. इसके तहत 30 अक्टूबर को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन एवं 5 जनवरी को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.
एक महीने तक चलने वाले इस विशेष अभियान में युवाओं, महिलाओं और विशेष योग्यजनों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने पर फोकस रहेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ललित कुमार गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी. 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2017 तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी और 11 नवम्बर एवं 18 नवम्बर 2017 को ग्राम सभा/ वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा.
में लिंगानुपात के अंतर को सही करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित युवाओं, विशेष योग्यजनों एवं महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि सरदार शहर एवं राजगढ़ विधानसभा में वंचित युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 27, 2017, 15:33 IST