होम /न्यूज /राजस्थान /Churu News : बिजली चोरी की घटनाओं पर नहीं लग रहा अंकुश, 60 प्रतिशत से ज्यादा बिजली हो रही चोरी

Churu News : बिजली चोरी की घटनाओं पर नहीं लग रहा अंकुश, 60 प्रतिशत से ज्यादा बिजली हो रही चोरी

X
विधुत

विधुत थाना

बिजली चोरी रोकने के लिए डिस्कॉम प्रयास कर रहा है, लेकिन उपभोक्ता बिजली चोरी करने के लिए नित नए तरीकों को इजाद कर रहे है ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: नरेश पारीक

चूरू. बिजली चोरी रोकने के लिए डिस्कॉम प्रयास कर रहा है, लेकिन उपभोक्ता बिजली चोरी करने के लिए नित नए तरीकों को इजाद कर रहे है. हर साल बिजली  चोरी निरोधक पुलिस थाना चूरू में लगातार मामले दर्ज हो रहे हैं. निगम की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ लाखों रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. इसके बाद भी बिजली चोरी नहीं रूक पा रही है. जिले के डिस्कॉम की ओर से गत 7 सालों के भीतर बिजली चोरी के 1471 मामले दर्ज किया है .

बिजली चोरी निरोधक पुलिस थाना के आंकड़ों के अनुसार तो इस साल जनवरी से लेकर अब तक बिजली चोरी के करीब 121 से अधिक मामले दर्ज हो चुके है. जानकारी के मुताबिक जिले में अंकुडी डालकर बिजली चोरी व मीटर के साथ छेड़छाड़ के अधिक मामले सामने आए है. जिले में कच्ची बस्ती, ग्रामीण क्षेत्रों व कृषि कार्य में लोग सर्विस लाइन में कट लगाकर बिजली चोरी करते हैं. साथ ही मीटर में छेद बनाकर तार से मीटर का डिस्पले व रीडिंग बंद करना, मैन लाइन से मीटर डायरेक्ट करना, मीटर की डिस्पले का खराब कर बिजली चोरी की जाती है.

शहरी क्षेत्र में बिजली चोरी का प्रतिशत अधिक
सादुलपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व व्यवस्था का आलम यह है कि जहां हीटर जलता है ,वहां मीटर नहीं और जहां मीटर है, वहां कभी हीटर नहीं जलता. जिले के सबसे बड़े उपखंड में बिजली चोरी 55 से 60 प्रतिशत हो रही है. बिजली चोरी दिनदहाड़े होती रहती है. लेकिन चोरी को पकडने वाला कोई नहीं है. शहरी क्षेत्र में 55 से 60 प्रतिशत बिजली चोरी हो रही है तथा विद्युत कनेक्शन 42 हजार के लगभग है. ग्रामीण क्षेत्र में 26 हजार विद्युत कनेक्शन है तथा औसतन 42 प्रतिशत चोरी हो रही है.

121 लोगों पर हुआ है मामला दर्ज
विद्युत थाना प्रभारी रामजीलाल ने कहा विद्युत चोरी करने वालों की धरपकड़ के लिए निगम की ओर से अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जनवरी से लेकर अबतक बिजली चोरी करने वाले 121 उपभोक्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, आगे कार्रवाई जारी रहेगी.

Tags: Churu news, Rajasthan news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें