चूरू. राजस्थान के चूरू में हुई एक शादी की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. गांव चेलाना बास की मंजू की शादी हरियाणा के सिवानी के रहने वाले अनिल जाट से तय हुई थी. लेकिन सात फेरों से पहले कुछ ऐसा कि तय रिश्ते ही बदल गए. दरअसल, दूल्हा अपनी बारात में दोस्तों के साथ डीजे पर हुडदंग कर रहा था. उसे वक्त का पता ही नहीं चला और वह समय पर मंडप पर नहीं पहुंच पाया. युवक की इस हरकत से दुल्हन और उसके पिता काफी नाराज हो गए. फिर युवती ने अपने पिता की मर्जी से ठीक उसी वक्त दूसरे युवक के साथ शादी रचा ली.
दरअसल चेलाना गांव की मंजू और हरियाणा के सिवानी निवासी अनिल का घरवालों ने रिश्ता तय कर दिया था. 15 मई को दोनों को सात फेरे लेने थे. अनिल दूल्हा बनकर बारातियों के साथ मंजू से ब्याह रचाने चेलाना बास पहुंच भी गया, लेकिन किस्मत को कुछ ओर ही मंजूर था. अनिल, उसका जीजा और बारातियों को कुछ ऐसा नशा चढ़ा कि में सभी डीजे पर हुडदंग मचाने लगे. फेरों का समय निकलता रहा, लेकिन उन पर डीजे की खुमारी ऐसी चढ़ी की लडड़की वालों की सारी समझाइश को नजरअंदाज करते रहे.
लड़की के पिता को रास नहीं आई लड़के की हरकत
डीजे की धुन पर नाच रहा दूल्हा फेरे लेने मंडप नहीं पहुंचा. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ जो मंजू और उसके परिजनों को रास नहीं आया. इसके बाद मंजू की सहमति से उसके पिता और परिवार के लोगों ने हरियाणा के सिवानी से आई बारात को बिना दुल्हन बैरंग लौटा दिया. मंजू के पिता ने बताया कि बारात लौटाने के बाद परिवार के सभी लोग बैठे थे. तभी उसकी बहन चंद्रपति ने बताया कि उसकी पोती की शादी भोगराणा हनुमानगढ़ की हुई है. उसका देवर रोहताश भी शादी के लायक है. रोहताश ने अपने गांव में रेडीमेड कपड़े का व्यापार कर रखा है.
ये भी पढ़ें: रस्मों के साथ 2 पेड़ों की हुई शादी, पूरा गांव बना बाराती, दिलचस्प है वजह
16 मई की सुबह रोहताश के परिवार के लोगों को फोन पर यह बात बताई गई तो वे शादी के लिए सहमत हो गए. रोहताश और उसके परिवार के लोग फौरन चेलाना बास के लिए रवाना हुए. फिर मंजू और रोहताश ने एक दूसरे को पसंद कर एक दूसरे के जीवनसाथी बनने पर अपनी रजामंदी दे दी. फिर सोमवार को हिन्दू रीति रिवाजों के साथ रोहताश और मंजू की शादी कर दी गई. खुड़ी ग्राम पंचायत सरंपच नथूराम ने बताया कि हरियाणा सिवानी से आई बारात में दूल्हे, बाराती और दूल्हे के जीजा का हुड़दंग सहन करने वाला नहीं था. तब उन्हें बिना दूल्हन के बैरंग लौटा दिया गया. इसके बाद दूल्हे पक्ष से 3 लाख 75 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने वापिस ले लिए गए. वहीं दूल्हे पक्ष की ओर से दिए गए सोने-चांदी के गहने भी उन्हें लौटा दिए गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Churu news, Rajasthan news, Unique wedding