होम /न्यूज /राजस्थान /राजस्थान: भाइयों की शादी में शामिल होने आई 3 सगी बहनों के उजड़े सुहाग, बिखरे सपने, आंसुओं का सैलाब

राजस्थान: भाइयों की शादी में शामिल होने आई 3 सगी बहनों के उजड़े सुहाग, बिखरे सपने, आंसुओं का सैलाब

चूरू में हुए इस भीषण हादसे के बाद ग्रामीणों के समझ मेंनहीं आया कि वे कैसे पीड़ित परिवार के लोगों को संभालें.

चूरू में हुए इस भीषण हादसे के बाद ग्रामीणों के समझ मेंनहीं आया कि वे कैसे पीड़ित परिवार के लोगों को संभालें.

Churu Crime News: राजस्थान के चूरू जिले में हुई सड़क दुर्घटना ने तीन सगी बहनों के सुहाग छीन लिए. तीनों बहनों के पति अपन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चूरू के राणासर बीकान के पास हुआ हादसा
हादसे में दूल्हों समेत चार लोग घायल हो गए
हादसे के बाद मृतकों के गांवों में पसरा है मातम

चूरू. राजस्थान के चूरू जिले में शुक्रवार रात हुए भीषण सड़क हादसे (Fiercely Road Accident) ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. यहां सड़क दुघर्टना में तीन सगे साढुओं समेत चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए तीनों साढू अपने दो सगे सालों की शादी (Wedding) में आए हुए थे. वे अपनें सालों को शादी के बाद की रस्में निभाने के लिए उनके ससुराल लेकर जा रहे थे. इस दौरान उनकी बोलेरो एक ट्रोले से टकरा गई. हादसे में दोनों साले तो बच गए लेकिन उनके तीनों जीजा समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार यह हादसा सरदारशहर के राणासर बीकान के पास शुक्रवार देर रात को हुआ. हादसे में मारे गए तीन साढुओं में से रुघाराम और सीताराम दो सगे भाई भी थे. ये बंधनाऊ के रहने वाले थे. इन दोनों भाइयों के साथ इनके तीसरे बड़े साढू ताराचंद की भी मौत हो गई. इनके साथ दूल्हों के सगे ताऊ के लड़के की भी मौत हो गई. एक ही परिवार को के बाद तीन दामाद और एक बेटे की मौत हो जाने वे शादी की खुशियां गम में बदल गई और वहां कोहराम मच गया.

एक बहन की शादी 12 और दो की 8 साल पहले हुई थी
यह हादसा मेगा हाईवे पर हुआ था. हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और घायलों तथा मृतकों को बोलेरो से बाहर निकाला. अस्पताल ले जा जाने पर तीनों दामाद और युवक को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. तीन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. हादसे में मारा गया तीसरा दामाद ताराचंद अड़मालसर का रहने वाला था. इनमें ताराचंद .की शादी मैनादेवी से 12 साल पहले हुई थी. वहीं सीताराम और रुघाराम की शादी आठ साल पहले क्रमश: मंजूदेवी और राजूदेवी से हुई थी.

हादसे के बारे में जिस किसी ने सुना वह सन्न रह गया
हादसे की सूचना जैसे ही दूल्हों के गांव और सुसराल पहुंची तो वहां कोहराम मच गया. एक ही परिवार के तीन दामादों की मौत की खबर जिस किसी ने सुनी वह सहम गया. ग्रामीणों की हिम्मत नहीं हुई कि वे कैसे परिजनों को ढांढस बंधाए. बाद में बड़े बुजुर्ग आगे आए और बड़ी मुश्किल से परिजनों को संभाला. शनिवार को पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया. हादसे के बाद से मृतकों के गावों में मातम पसरा हुआ है.

Tags: Big accident, Churu news, Crime News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें