रिपोर्ट- नरेश पारीक
चूरू. आईएएस, आरएएस तथा सीईटी की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है, जहां चूरू जिले के सरदार शहर के एसबीडी राजकीय महाविद्यालय में आईएएस, आरएएस तथा सीईटी की नि:शुल्क कोचिंग कक्षाओं को प्रारंभ किया जा रहा है. प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार स्वामी ने बताया कि कॉलेज शिक्षा राजस्थान से प्राप्त पत्र के अनुसार राजीव गांधी वेलफेयर सोसायटी एक पहल द्वारा विद्यार्थियों के लिए आईएएस, आरएएस, सीईटी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करवाई जाएगी.
इस संबंध में महाविद्यालय द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त कर विद्यार्थियों के पंजीकरण प्रारंभ कर दिए हैं. कोचिंग कक्षाओं का प्रसारण उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा, लेकिन विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रतिदिन 3 घंटे की कक्षाओं के लिए उपस्थित रहना होगा.
हर महीने देना होगा टेस्ट
एसोसिएट प्रोफेसर गजानंद शर्मा ने बताया कि प्रत्येक महीने में टेस्ट आयोजित किए जाएगा. जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुस्तकें निःशुल्क सोसायटी द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से भेंट की जाएगी.
ऑनलाइन होगा पंजीकरण
कार्यक्रम के संयोजक अमरचंद कुमावत बताया कि कार्यक्रम में पंजीकरण के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रतियोगी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक/गूगल फॉर्म को भर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यार्थी महाविद्यालय में कमरा नंबर 4 में संपर्क कर सकता है.
आईएएस और आरएएस करवाएंगे तैयारी
प्रोफेसर गजानंद शर्मा ने बताया कि आईएएस, आरएएस तथा सीईटी की निशुल्क कोचिंग रिटायर्ड आईएएस और आरएएस के साथ इच्छुक पोस्टेड आईएएस और आरएएस अभ्यार्थियों को इन परीक्षाओं की वर्चुअली तैयारी करवाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Rajasthan news
बागेश्वर धाम में कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रहे धीरेंद्र शास्त्री, छतरपुर में होगा साधु-संतों का जुटान; बन चुके हैं 'ग्लोबल बाबा'
काम कर गया मारुति का ये जुगाड़, लॉन्च से पहले एसयूवी खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, दाम भी कम
Photos: बॉलीवुड-सेना-खेल...उत्तराखंड की इन बेटियों ने हर क्षेत्र में लहराया परचम