रिपोर्ट-नरेश पारीक
चूरू. जिस उम्र में युवा अपने भविष्य को संवारने के सपने देखता है, उसी उम्र में आज के कई युवा अपराध का रास्ता चुन अपने भविष्य को अंधकार की तरफ धकेल रहे हैं. लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा इसका कारण क्या है. इसको लेकर एक ताजा शोध हुआ है जिसमें कई खुलासे सामने आए हैं.
शहर के ही 74 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक ने जिला जेल में बंद 210 बंदियों पर शोध कर यह पता करने का प्रयास किया कि आखिर अपराध की दुनिया की तरफ आज का युवा क्यों इतना आकर्षित होकर अपने भविष्य को उजाड़ रहा है. रिटायर्ड शिक्षक के इस शोध में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. 74 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक ओमप्रकाश तंवर के बंदियों पर किए शोध में सामने आया कि अपराध के दलदल में फंसने वालों में शहर के बजाय ग्रामीण क्षेत्र से तालुक रखने वाले युवाओं की संख्या अधिक थी, जो कि समाज के लिए चिंता का विषय है. हालांकि युवाओं को अपने किए पर पछतावा है और वो इस दलदल से निकलने के लिए प्रयास भी कर रहे हैं.
रिटायर्ड शिक्षक ओमप्रकाश तंवर ने बताया कि शिक्षण कार्य से जुड़े होने के कारण उनका हमेशा से ही ये प्रयास रहा है कि बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाया जाए. अक्सर कार्यक्रमों में उनका जेल में आना-जाना लगा रहता था. बंदियों में अधिकांश युवाओं की संख्या को देखकर उनका मन काफी दुःखी हुआ. इस पर उन्होंने पठन-पाठन के लिए बंदियों को किताबें भी उपलब्ध करवाई. जेल में एक कार्यक्रम के दौरान जोधपुर जेल प्रसाशन के डीआईजी ने उनको बंदियों पर शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किया था. जिस पर उन्होंने युवाओं के अपराध में जाने के कारण सहित मनोस्थिति जानने के लिए 210 बंदियों पर शोध कार्य किया.
शोध में उन्हें पता चला कि कुल बंदियों में से 18 से 35 साल के 163 युवा बंदी शामिल हैं. जिसमें शहरों की बजाए ग्रामीण क्षेत्र के युवा अधिक थे. जो ेकि पुरानी रंजिश, सोशल मीडिया का प्रभाव, बेरोजगारी, गृह क्लेश, प्यार में धोखा आदि कारणों के चलते अपराध की तरफ जाने-अनजाने में मुड़ गए. शोध में सामने आया कि पॉक्सो व हत्या के मामले के बंदियों की संख्या अधिक रही है. युवा सोशल मीडिया पर शातिर अपराधियां की महिमा मंडन को देखकर क्षेत्र में अपना प्रभाव जमाने के लिए भी अपराध की दुनिया मे चले गए. रिटायर्ड शिक्षक के इस शोध कार्य में 50 प्रश्न थे, जिसके आधार पर यह शोध हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Rajasthan news
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश