Advertisement

Love Jihad: शादी का वादा कर किया रेप, फिर रखी धर्म परिवर्तन की शर्त, इनकार करने पर कर डाला बुरा हाल

Last Updated:

Churu Love Jihad Case: राजस्थान में एक बार फिर से लव जिहाद का मामला सामने आया है. इस बार यह मामला चूरू जिले के तारानगर थाना इलाके में सामने आया है. यहां एक युवक ने एक लड़की को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाकर उससे कई बार रेप (Rape) किया. पीड़िता का आरोप है कि बाद में शादी के लिए धर्म परिवर्तन की शर्त रख दी.

Love Jihad: शादी का वादा कर किया रेप, फिर रखी धर्म परिवर्तन की शर्त, और...चूरू पुलिस अधीक्षक के दखल के बाद तारानगर पुलिस ने दर्ज किया पीड़िता का केस.
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर इलाके में लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है. यहां 22 साल की एक लड़की को शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने पहले तो उसके साथ कई बार रेप (Rape) किया. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने बाद में शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने की शर्त रख दी. लड़की ने जब इसके लिए मना कर दिया तो उसे मारा पीटा. बाद में राजधानी जयपुर के बस स्टैंड पर अकेला छोड़कर चला गया. अब पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस की शरण ली है.

जयपुर पुलिस को यह युवती रोते हुए बस स्टैंड पर मिली. फिर पुलिस ने युवती को तारानगर भेजा. युवती अपनी पीड़ा लेकर तारानगर पुलिस के पास पहुंची. लेकिन पुलिस ने उसका केस दर्ज नहीं किया. इस पर पीड़िता तारानगर से करीब 50 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर चूरू मुख्यालय पहुंची. यहां उसने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा से गुहार लगा. एसपी के दखल के बाद तारानगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी और एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
आरोपी ने कई बार जबरन संबंध बनाए
पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंची पीड़िता ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले तारानगर निवासी निसार उसके गांव में रंग करने का काम करने के लिए आया था. वहां उसकी उससे जान पहचान हो गई. निसार ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा दिया. उसके बाद आरोपी ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए. 20 मई को निसार उसे कोर्ट मैरिज का झांसा देकर जयपुर ले गया. वहां एक होटल में उसे बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उसने उससे फिर कई बार जबरन संबंध बनाए.
जयपुर में रखी धर्म परिवर्तन की शर्त
बकौल पीड़िता उसने निसार से शादी करने को कहा. लेकिन तब आरोपी ने इसके लिए धर्म परिवर्तन करने की शर्त रख दी. पीड़िता ने बताया कि उसने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया तो निसार ने उसे पीटा. बाद में उसे जयपुर बस स्टैंड पर अकेला छोड़कर फरार हो गया. आरोपी अपने साथ उसके करीब 2 लाख रुपये, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज और मोबाइल भी ले गया. युवती जब बस स्टैंड पर रो रही थी तो वहां एक पुलिसकर्मी आया. उसने उससे पूरी बात पूछी. उसके बाद जयपुर पुलिस ने युवती को तारानगर जाने वाली बस में बिठा दिया.
बहन बहनोई ने भी मारपीट की
इसके साथ ही तारानगर पुलिस को इस बाबत सूचना भी दे दी. तारानगर पहुंचने पर युवती जब पुलिस थाने गई तो वहां उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. युवती को उसकी बहन के साथ गांव भेज दिया. गांव में उसकी बहन और बहनोई ने उसके साथ मारपीट की. पीड़िता के पास किराए के रुपये नहीं थे. इस पर युवती वहां से पैदल ही चूरू एसपी दफ्तर के लिए रवाना हो गई. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तारानगर पुलिस थाने को ई-मेल किया. ईमेल के जरिए मंगलवार को तारानगर थाने में आरोपी निसार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

About the Author

Sandeep Rathore
Journey of journalism started with Dainik Bhaskar Group from year 2000. Former resident editor Rajasthan Patrika Group in Kota and Bhilwara edition. Associated with News18 since January 2017.
Journey of journalism started with Dainik Bhaskar Group from year 2000. Former resident editor Rajasthan Patrika Group in Kota and Bhilwara edition. Associated with News18 since January 2017.
homerajasthan
Love Jihad: शादी का वादा कर किया रेप, फिर रखी धर्म परिवर्तन की शर्त, और...
और पढ़ें