होम /न्यूज /राजस्थान /Rajasthan: चूरू जिला जेल में TV देखने की बात पर भिड़े कैदी, 2 बंदियों ने 3 को मारी ब्लेड, हंगामा

Rajasthan: चूरू जिला जेल में TV देखने की बात पर भिड़े कैदी, 2 बंदियों ने 3 को मारी ब्लेड, हंगामा

Churu Jail : चाय के समय पर किया बंदियों पर गंभीर हमला

Churu Jail : चाय के समय पर किया बंदियों पर गंभीर हमला

Churu News: राजस्थान में अधिकारियों और जेल कर्मियों की लापरवाही के चलते अक्सर जेलों के लेकर सवाल उठते रहे हैं. कभी पाबं ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गंभीर घायल तीनों बंदियों का जिला अस्पताल में उपचार जारी
हमलावर आरोपियों को हाल ही में दूसरी जेलों से शिफ्ट किया गया था

चूरू. चूरू जिला कारागृह (/District Jail Churu) में सोमवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब टीवी देखने की मामूली-सी बात को लेकर बंदियों (Prisoners) में झगड़ा हो गया. मामला इतना बढ़ा कि दो बंदियों ने मिलकर, तीन जनों पर ब्लेड जैसी धारदार चीज से हमला (Attack on Prisoners) कर दिया. धारदार ब्लेड से किये गये हमले में तीन बंदी गम्भीर घायल (Serious injured) हो गये. जेल प्रहरी लहुलुहान बंदियों को गम्भीर हालत में राजकीय भरतिया जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार जारी है. तीनों बंदियों के कान व गले पर गंभीर चोट आई हैं.

जिला कारागृह के डीएसपी कैलाश सिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार शाम कारागृह में बंद पंजाब के बंदी हरप्रीत सिंह, बलविन्दर व महेन्द्र टीवी देख रहे थे. तभी दो बंदी दयाराम व अल्ताफ आये. उनसे टीवी देखने की बात पर झगड़ा करने लगे. झगड़े के बाद जब चाय का समय हुआ तो बंदी बैरक से निकले. इतने में आरोपी दयाराम व अल्ताफ ने ब्लेड से तीनों पर हमला कर दिया, जिससे उनके गंभीर चोट आईं.

Rajasthan Politics: अशोक गहलोत को अभी भी है सरकार गिराए जाने का डर, पढ़ें BJP को लेकर क्या कहा?

ब्लेड मारने वाले हत्या और बाल अपचार के आरोपी
डीएसपी ने बताया कि घायल तीनों बंदी कारागृह में एनडीपीएस के मामले में बंद थे. जबकि ब्लेड मारने का आरोपी बंदी दयाराम हत्या के आरोप में भादरा जेल से यहां शिफ्ट किया गया है. दूसरा आरोपी बंदी अल्ताफ को बाल अपचारी के शोषण के मामले में बीकानेर जेल से चूरू भिजवाया गया है. उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों बंदियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज करवा दिया गया है.

पहले जेल में बंदी ने कर ली थी खुदकुशी
गौरतलब है कि जिला जेल बंदियों की सुरक्षा पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. इस जेल में इससे पहले न्यायिक अभिरक्षा में बंद एक बंदी ने खुदकुशी कर ली थी. अब लहूलुहान कर देने का मामला सामने आया है. ये तमाम बातें जिला जेल की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाती हैं. बहरहाल, तीनों बंदियों का अस्पताल में उपचार जारी है और दोनों हमलावर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

Tags: Attack, Churu news, Jail story, Murderer, Prisoners, Rajasthan news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें