फसल पर बर्फ की चादर (News18 Hindi)
चूरू: चूरू अंचल में दिन रात चली बर्फाली हवाओं की बदौलत सर्दी का सितम बढ गया है. थार के प्रवेश द्वार चूरू में पिछले एक सप्ताह से नीचे गिर रहा पारा अब जमाव बिन्दू पर पहुंच गया है. सर्द हवाओं ने यहां रजाई में भी कंपकंपी छुड़ा दी है तो वहीं ग्रामीण इलाकों में फसल पर बर्फ की चादर जम गयी है. छतों पर रखी पानी की टंकी का पानी भी बर्फ की तरह चिल्ड हो गया है.
कोहरे और शीतलहर की वजह से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर भी सर्दी के चलते आवागमन कम हो गया है. मौसम विभाग ने आज यहां न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज किया है. दिन का तापमान भी यहां 19 डिग्री के करीब पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शीतलहर की वजह से पारे में अभी और गिरावट आएगी. आगामी दिनों में मौसम विभाग ने अति शीत लहर सीवियर कोल्ड वेव चलने की सम्भावना जताई है. जमाव बिन्दू पर पहुंचे पारे और कोहरे के कारण यहां आमजन जीवन प्रभावित है. उत्तरी हवाओं की बदौलत सुबह रेगिस्तान में भी बर्फ की चादर सी दिखाई दी और फसलों पर ओस की बुंदों ने जमकर बर्फ का रूप ले लिया.
RPSC Paper Leak Case: मास्टर मांइड सुरेश ढाका के कई नेताओं से हैं संबंध, पढ़ें पूरी कुंडली
रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, धर्मस्तूप, सफेद घण्टाघर के आस पास लोग अलाव तापते नजर आये. कड़ाके की सर्दी के चलते चूरू में पारा 0 डिग्री होने के बाद भी स्कूली बच्चे भी सर्दी में ठिठूरते स्कूल पहुंचे, सर्द हवाओं और कोहरे की वजह से ना केवल दुपहिया वाहन चालकों को अपितु पैदल चलने में भी कठिनाई हो रही है. लम्बी दूरी की ट्रेन यहां देरी से पहुंच रही है.
.
Tags: Churu news, Rajasthan news, Winter at peak
तरबूज खाने के तुरंत बाद 5 चीजों का सेवन खतरनाक, पहुंचा सकता है अस्पताल, पेट में एसिड-गैस भी कर सकती है परेशान
57 साल के हुए 'स्विंग के सुल्तान', नेट्स से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक मचाया तहलका, एक नजर उनके रिकॉर्ड्स पर
पहले निभाया राखी का बंधन, फिर जमकर किया रोमांस, अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी भी भाई-बहन बनने के बाद बने लवर्स