चूरू रोड पर भीषण सड़क हादसे में बारातियों से भरी गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी इस दौरान आठ बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए.
चूरू. रतनगढ़ में चूरू सड़क मार्ग पर भीषण हादसा हो गया. हादसे में अनियंत्रित ट्रक ने बारातियों से भरी एक गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना में गाड़ी में सवार आठ बालिकाओं सहित चालक घायल हो गया. हादसे में घायल हुए सभी बारातियों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.
दरअसल शादी की रश्में निभाने के बाद बारात दुल्हन को लेकर अपने घर जा रही थी जिसके बाद चूरू रोड़ पर पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक ने बारातियों से भरी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर कितनी जोरदार थी कि इसका अंदाता इस बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी एक तरफ से पूरी तरह दब गई. वहीं घटना में गाड़ी चला रहे वाहन चालक सहित आठ बालिकाएं भी घायल हो गई.
डीएपी से भरे ट्रक ने मारी टक्कर
सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल एवं मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ में गर्ल्स कॉलेज के आगे संकट हरण बालाजी मंदिर के पास रहने वाले गिरधारी मेघवाल की पुत्री पूजा की शादी गांव बोथियासर निवासी नरेंद्र के साथ गुरुवार की रात संपन्न हुई थी. शादी की रस्मे निभाने के बाद शुक्रवार की अलसुबह बारात रवाना हुई. बारात में शामिल बालिकाओं से भरी गाड़ी जैसे ही चूरू रोड पर आई, तो सामने से डीएपी से भरे अनियंत्रित ट्रक ने बारात की गाड़ी के टक्कर मार दी.
घायलों को जिला अस्पताल में करवाया भर्ती
घटना में गाड़ी में सवार आठ बालिकाओं सहित चालक घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. वहीं इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घायल बालिकाओं का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
.
Tags: Churu news, Rajasthan news, Road accident
कनाडा के जंगलों में लगी आग, धुएं से अमेरिका में छाया अंधेरा, कई शहरों में एयर क्वॉलिटी अलर्ट
'बेबी' से लेकर 'द अटैक्स ऑफ 26/11' तक, जब पर्दे पर दिखा आतंकवाद का घिनौना चेहरा, दिल दहला देंगी ये फिल्में
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता बनीं दुल्हन, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद नीरज सिंह भाटी