होम /न्यूज /राजस्थान /अजब संयोग! 2 सगी बहनें साथ ब्याही गई, 8 साल बाद दोनों के एक साथ उजड़ गए सुहाग, पढ़ें कहां हुआ ये सब

अजब संयोग! 2 सगी बहनें साथ ब्याही गई, 8 साल बाद दोनों के एक साथ उजड़ गए सुहाग, पढ़ें कहां हुआ ये सब

हादसे के शिकार हुए दोनों युवक अपने सालों की शादी में हुए थे.

हादसे के शिकार हुए दोनों युवक अपने सालों की शादी में हुए थे.

Churu Road Accident Case: राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर इलाके में तीन दिन पहले दिल को दहला देने वाला हादसा सामने आय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चूरू जिले के सरदारशहर इलाके में हुई थी दुर्घटना
सड़क हादसे में मारे गए दोनों युवक भी सगे भाई थे
इस हादसे में युवकों के एक अन्य साढू और साले की भी मौत हो गई थी

चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर इलाके में तीन दिन पहले बीते शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक साथ मौत के शिकार तीन युवकों में दो सगे भाई थी. दोनों भाइयों की शादी एक ही दिन एक ही घर में हुई थी. बाद में नियती के क्रूर खेल में दोनों की मौत भी एक ही दिन एक ही साथ हो हुई. इस हादसे में मारे गए चार युवकों ने तीन सगे साढू थे. चौथा उनके चचेरा साला था. ये तीनों साढू अपने दो सगे सालों की शादी में आए थे. ये तीनों साढू दूल्हों को शादी के बाद की रस्में अदा कराने के लिए उनको लेकर उनके ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनके साथ हादसा गया.

पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले चार युवकों में से रुघाराम और सीताराम दो सगे भाई थे. ये चूरू जिले के बंधनाऊ के रहने वाले थे. इनके साथ इनका बड़ा साढू ताराचंद भी हादसे का शिकार हो गया. ये तीनों सगे साढू थे. इनमें सीताराम और रुघाराम की शादी आठ साल पहले हुई थी. सीताराम की शादी राणासर बीकान निवासी मंजू देवी से और रुघाराम की राजूदेवी से हुई थी. मंजूदेवी और राजूदेवी की सगी बड़ी बहन मैनादेवी से 12 साल पहले ताराचंद से हुई थी. ताराचंद भी अड़मालसर का रहने वाला था.

अजब संयोग: छोटे भाई की मौत पर घर पहुंचे बड़े भाई ने भी तोड़ा दम, कोहराम मचा, ग्रामीण आए सकते में 

दो सगे सालों की शादी में शामिल होने के लिए राणासर बीकान आए थे
ये तीनों साढू भाई अपने दो सगे सालों की शादी में शामिल होने के लिए राणासर बीकान आए हुए थे. शादी होने के बाद ये तीनों साढू अपने दोनों सालों को अन्य रस्में निभाने के लिए शुक्रवार रात को उनके ससुराल लेकर जा रहे थे. इसी दौरान मेगा हाईवे पर उनकी बोलेरो एक ट्रोले की चपेट में आ गई. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि उनकी बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. इस बोलेरो में सीताराम, ताराचंद और रुघाराम समेत पांच अन्य लोग सवार थे.

दोनों दूल्हों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे
हादसे में उनके साथ सवार ताऊ ससुर के बेटे की भी मौत हो गई. वहीं दोनों दूल्हों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में राहगीरों ने उनको क्षतिग्रस्त बोलेरो से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं एक ही गांव के तीन दामादों की मौत हो जाने से राणासर बीकान के अन्य वाशिंदे भी सकते में आ गए और वहां मातम पसर गया.

Tags: Big accident, Churu news, Rajasthan news, Road Accidents

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें